Ranchi News : बीआइटी मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह 15 को,
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी शामिल
रांची. बीआइटी मेसरा अपना प्लेटिनम जुबली समारोह 15 फरवरी को मनायेगा. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. बीआइटी मेसरा इस वर्ष को एकेडमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं तकनीकी इनोवेशन के 70 वर्षों का जश्न मना रहा है. इस आयोजन में संस्थान के एल्युमिनाई के अलावा शिक्षा विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. जो आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान बीआइटी मेसरा की बेहतरी के लिए कई घोषणाएं भी की जायेंगी.
पूर्व डीसी छवि रंजन सहित नौ पर आरोप तय
रांची. बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के आरोप में मंगलवार को रांची स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया गया. मामले में अब इडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जायेगा. एक आरोपी राजेश राय कोर्ट नहीं पहुंचा, जिसके कारण उन पर आरोप तय नहीं हो सका है. मामले में पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल, प्रेम प्रकाश, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो सद्दाम पर आरोप तय किये गये हैं. पिछले दिनों आरोपियों की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल किया गया था. सुनवाई के बाद एक-एक कर सभी की पिटीशन खारिज कर दी गयी थी. मामले में सुनवाई के दौरान आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है