Ranchi News : उत्तराखंड से आये खिलाड़ियों के साथ मारपीट, होटल पर पथराव

Ranchi News : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू ओवरब्रिज के नीचे रविवार की रात करीब 10:15 बजे होटल रॉयल पर कुछ युवकों ने पथराव किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:10 AM

रांची. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू ओवरब्रिज के नीचे रविवार की रात करीब 10:15 बजे होटल रॉयल पर कुछ युवकों ने पथराव किया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी युवकों को खदेड़ कर भगाया गया. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड से कुछ युवक रांची मैच खेलने के लिए आये हुए हैं. सभी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के होटल रॉयल में रूम लेकर ठहरे थे. इनमें से एक युवक एक दूध लेने के लिए पास की बस्ती में गया था. इतने में वहां कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस पर होटल में ठहरे अन्य खिलाड़ी अपने साथी को बचाने के लिए वहां गये, लेकिन वहां स्थानीय युवकों ने सबके साथ मारपीट की. फिर सभी युवक भाग कर होटल वापस आ गये. फिर कुछ देर के बाद 40-50 की संख्या में स्थानीय युवक होटल के बाहर पहुंचे ओर होटल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. होटल पर पथराव भी किया.

होटल के कर्मियों ने पुलिस को दी सूचना

घटना की सूचना होटल कर्मियों ने तत्काल अरगोड़ा पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर हटिया डीएसपी और अरगोड़ा थाना प्रभारी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और होटल के पास जमे लोगों को खदेड़ कर भगाया. थाना प्रभारी ने होटल कर्मियों से मामले की पूरी जानकारी ली. खिलाड़ियों से भी बात की. खिलाड़ियों के वार्डन ने बताया कि उत्तराखंड से कुछ खिलाड़ी मैच खेलने के लिए रांची आये हुए हैं. रविवार की शाम इनमें से एक दूध लेने के लिए बस्ती की ओर गया था. वहां कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की. बचाने गये अन्य खिलाड़ियों के साथ भी मारपीट की गयी. इधर खिलाड़ियों का कहना है कि वह युवक किसी दूसरे की तलाश कर रहे थे. उक्त युवक को आरोपी समझकर सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी.

पुलिस ने तीन बाइक जब्त की

पुलिस ने होटल के आसपास के इलाकों की तलाशी ली. पुलिस को देखकर कुछ युवक भाग गये. पुलिस ने उनकी तीन बाइक जब्त कर ली है. मौके से तीन बाइक बरामद की गयी. सबको पुलिस थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version