kali puja celeberation ranchi : महाआरती में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया
काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड की महाआरती में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया. यह संकल्प समिति के मुख्य संरक्षक सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दिलाया.
काली पूजा स्वागत समिति हरमू ने लिया साल भर अभियान चलाने का संकल्प
रांची. काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड की महाआरती में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया. यह संकल्प समिति के मुख्य संरक्षक सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दिलाया. उन्होंने कहा कि नशा समाज में घुला ऐसा जहर है, जिसे बिना सामाजिक सरोकार से दूर नहीं किया जा सकता है. साथ ही समिति के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना भी की. इस अवसर पर काली पूजा स्वागत समिति के सदस्यों ने नशा मुक्ति के खिलाफ वर्ष भर अभियान चलाने का संकल्प लिया. महाआरती का आयोजन क्राउन पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ.आयो-आयो नवरात्रि त्योहार हो अंबे मैया
इस अवसर पर आयो-आयो नवरात्रि त्योहार हो… अंबे मैया तेरी जय-जय जयकार… जैसे भजनों पर कोमल छाया और हरीश उर्फ लला ने भक्तों को झुमाया. इसके बाद सामूहिक महाआरती की गयी. महाआरती में शामिल सभी महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में थीं. सभी के हाथों में आरती की सजी हुई थाल थी. आरती के बाद सामूहिक प्रार्थना हुई. प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, सचिव अनिल माथुर, झामुमो नेता नवीन चंचल, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन मिश्रा, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, ओम प्रकाश, पत्रकार रजत गुप्ता, उदय वर्मा, कुमार कौशलेंद्र, शंकर दुबे, महेश चंद्रा, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा की अगुवाई में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया.प्रभात खबर की पहल की सराहना
अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने नशा के खिलाफ प्रभात खबर की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि समिति भी नशा के खिलाफ वर्ष भर अभियान चलायेगी. कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है