PLFI का एरिया कमांडर आलोक यादव अरेस्ट, 50 हजार रुपये नहीं देने पर कारोबारी को जान मारने की दी थी धमकी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रांची की चान्हो पुलिस ने पीएलएफआई एरिया कमांडर आलोक यादव को गिरफ्तार किया और उसके पास से नक्सली पर्चा, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.
रांची. झारखंड की रांची पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है. चान्हो थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई )के एरिया कमांडर आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार किया है. वह मलू रूप से लातेहार के बालूमाथ का निवासी है. रांची में बुढ़मू के मुर्गी गांव में रहता है. इसने ईंट भट्ठा संचालक संजय कुमार गुप्ता से 50 हजार रुपये लेवी की मांग की थी, नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.
रांची में ही रहता है नक्सली आलोक यादव
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रांची की चान्हो पुलिस ने पीएलएफआई एरिया कमांडर आलोक यादव को गिरफ्तार किया और उसके पास से नक्सली पर्चा, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. नक्सली आलोक लातेहार का निवासी है, लेकिन रांची में ही रहता है.
50 हजार मांगी थी लेवी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 14 अप्रैल को ईंट भट्ठा संचालक संजय कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत की थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर के नाम पर फोन कर पचास हजार की लेवी मांगी जा रही है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने और ईट भट्ठा को उड़ाने की धमकी दी गयी है. गिरफ्तार किये गये उग्रवादी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट