crime news : तुपुदाना के जमीन कारोबारी से पीएलएफआइ ने मांगी एक करोड़ की लेवी
छह दिन पहले रांची के अरगोड़ा निवासी बिल्डर निशीथ केसरी से एक करोड़ रुपये की मांगी गयी थी लेवी
संवाददाता, हटिया/रांची. तुपुदाना निवासी जमीन कारोबारी अमन गोप से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर एक करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. अमन गोप ने खूंटी थाना की पुलिस को बताया कि शनिवार को पीएलएफआइ के लेटर पैड पर लिखा हुआ पत्र उसके घर पर आया. इसमें लिखा था कि तुम कालामाटी में जमीन का काम करते हो. पार्टी फंड में एक करोड़ रुपये पांच दिनों के अंदर दे दो. नहीं देने पर तुम्हारा अंजाम बुरा होगा. वहीं पुलिस को सूचना दी, तो कार्रवाई की जायेगी. लेटर पैड के नीचे पार्टी अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा लिखा हुआ है. वहीं अमन गोप को मोबाइल नंबर 6297384482 से फोन आया था. लेटर मिलने के बाद अमन व उसका परिवार दहशत में है. उल्लेखनीय हे कि इससे पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर निशीथ केसरी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर छह दिन पहले एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी थी. उन्हें भी ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. उन्हें उनके मोबाइल पर 6297384482 नंबर से व्हाट्सऐप के जरिये पत्र भेजा गया था. उन्होंने मामले में मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है