23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : भाजपा नेता से मदद के नाम पर पीएलएफआइ ने मांगी रंगदारी

भाजपा नेता ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

रांची. भाजपा नेता रमेश सिंह (प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य) से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) को मदद करने के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुखदेवनगर पुलिस अब उस मोबाइल नंबर धारक के बारे में पता लगा रही है, जिससे फोन आया था. रमेश सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि फोन करने वाले ने पूछा कि आप रमेश सिंह बोल रहे हैं. मैं पीएलएफआइ संगठन के बॉस के आदेश पर आपसे बात कर रहा हूं. आपको हमारे संगठन को मदद करना होगा. हमें बताइये कि कब मदद पहुंचा रहे हैं. जल्दी बताइये वर्ना ठीक नहीं होगा. आप हमें मदद करेंगे, तो संगठन आपकी मदद करेगा. फोन करने वाला पूरी बात धमकी भरे लहजे में बोल रहा था. रमेश सिंह ने पुलिस से उचित कार्रवाई करते हुए जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से फोन आया है, उसके संबंध में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमूमतन पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी मांगने वाला या तो व्हाट्सऐप कॉल करता है अथवा व्हाट्सऐप पर पर्चा भेज कर रंगदारी की मांग करता है. इस मामले में रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने नॉर्मल कॉल किया है. इसलिए ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति पीएलएफआइ के नाम का प्रयोग कर रमेश सिंह को डराने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें