खूंटी के इस स्कूल के निर्माण के लिए PLFI ने दी थी जमीन, आज वहां होती है नर्सरी से आठवीं तक पढ़ाई

स्कूल संचालन करने वाले किसान विकास मजदूर समिति के सदस्य त्याग पत्र दे चुके हैं. समिति के अध्यक्ष पितांबर साहू की हत्या पीएलएफआइ द्वारा की जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 11:31 AM

खूंटी के रनिया क्षेत्र के गरई में विद्या बिहार पब्लिक स्कूल बनाने के लिए पीएलएफआइ द्वारा 4.62 एकड़ जमीन दी गयी थी. इस जमीन की रजिस्ट्री हुई, लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण इसका म्यूटेशन नहीं हुआ. जबकि उक्त जमीन पर स्कूल भवन व हॉस्टल बना हुआ है. नर्सरी से आठवीं तक पढ़ाई की व्यवस्था है. स्कूल भवन के समीप ही 26 एकड़ जमीन भी पीएलएफआइ द्वारा कब्जा किया गया था. इस स्कूल को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है.

स्कूल संचालन करने वाले किसान विकास मजदूर समिति के सदस्य त्याग पत्र दे चुके हैं. समिति के अध्यक्ष पितांबर साहू की हत्या पीएलएफआइ द्वारा की जा चुकी है. मामले में उग्रवादी जलेश्वर गोप सरेंडर कर चुका है. इसके अलावा कर्रा के बकसपुर में 2.17 एकड़ में विद्या विहार पब्लिक स्कूल चल रहा है.

इस स्कूल का कमरा विधायक फंड से निर्माण होने की बात सामने आयी थी. इसकी जांच हो रही है. कर्रा के ही तपेसरा में विद्या विहार पब्लिक स्कूल तीन कमरों में चलता है. इसका उदघाटन तत्कालीन विधायक पौलुस सुरीन ने किया था. तोरपा, गुमला के कामडारा आदि जगहों में भी इस स्कूल के चलाने की बात सामने आयी थी.

Next Article

Exit mobile version