मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बसरिया स्थित हरहू टोला में बुधवार की रात फायरिंग की घटना के बाद दहशत थमा भी नहीं था कि 40 घंटे के बाद ही उग्रवादियों ने ने पुल निर्माण स्थल पर एक बार फिर धावा बोला और मुंशी भूपेंद्र यादव (47) की गोली मारकर हत्या कर दी. लातेहार जिला बालूमाथ स्थित मुरपा मनसिंघा निवासी उदय यादव (पिता-भूपेंद्र यादव) को अपराधियों ने चार गोली मारी. गोली मुंशी के पेट, पैर और हाथ में लगी.घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपरधी हथियार लहराते हुए जंगल की ओर चले गये.
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. मजदूरों के अनुसार पुल निर्माण स्थल पर पश्चिम दिशा की ओर से पहुंचे हथियार के लैस दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे. साइट पर आते ही पहले हवाई फायरिंग की, फिर मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने तुरंत मुंशी को अस्पताल भेजवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी खलारी आरएन चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं ग्रामीण एसपी ने खलारी डीएसपी को साइट पर काम कर रहे सभी मजदूरों के मोबाइब को जब्त कर टेक्निकल सेल से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. पुलिस को आशंका है कि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुल का निर्माण स्थल अतिसंवेदनशील इलाके में हो रहा है. स्थानीय पुलिस की तैनाती के दौरान पुल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. पुल के बाकी बचे कार्यों के लिए मजदूरों को लगाया गया है, लेकिन संवेदक की ओर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. इसका लाभ उग्रवादियों ने उठाया. मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा जमीन सहित अन्य सुविधाओं के लिए डीसी से बात कर मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.
16 जुलाई की रात को भी हुआ था हमला:
ज्ञात हो कि गत 16 जुलाई को भी रात करीब 9:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने पुल निर्माण स्थल पर धावा बोला था और मजदूरों के साथ मारपीट की थी. वहीं लेवी की मांग को लेकर कार्य को बंद रखने की चेतावनी दी थी. इस दौरान अपराधियों ने मजदूर दिलीप राम व गुड्डू राम के साथ मारपीट भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है