25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ ने की पुल निर्माण स्थल पर मुंशी की हत्या

हरहू टोला में बुधवार की रात फायरिंग की घटना के बाद दहशत थमा भी नहीं था कि 40 घंटे के बाद ही उग्रवादियों ने ने पुल निर्माण स्थल पर एक बार फिर धावा बोला और मुंशी भूपेंद्र यादव (47) की गोली मारकर हत्या कर दी.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बसरिया स्थित हरहू टोला में बुधवार की रात फायरिंग की घटना के बाद दहशत थमा भी नहीं था कि 40 घंटे के बाद ही उग्रवादियों ने ने पुल निर्माण स्थल पर एक बार फिर धावा बोला और मुंशी भूपेंद्र यादव (47) की गोली मारकर हत्या कर दी. लातेहार जिला बालूमाथ स्थित मुरपा मनसिंघा निवासी उदय यादव (पिता-भूपेंद्र यादव) को अपराधियों ने चार गोली मारी. गोली मुंशी के पेट, पैर और हाथ में लगी.घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपरधी हथियार लहराते हुए जंगल की ओर चले गये.

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. मजदूरों के अनुसार पुल निर्माण स्थल पर पश्चिम दिशा की ओर से पहुंचे हथियार के लैस दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे. साइट पर आते ही पहले हवाई फायरिंग की, फिर मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने तुरंत मुंशी को अस्पताल भेजवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी खलारी आरएन चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं ग्रामीण एसपी ने खलारी डीएसपी को साइट पर काम कर रहे सभी मजदूरों के मोबाइब को जब्त कर टेक्निकल सेल से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. पुलिस को आशंका है कि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुल का निर्माण स्थल अतिसंवेदनशील इलाके में हो रहा है. स्थानीय पुलिस की तैनाती के दौरान पुल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. पुल के बाकी बचे कार्यों के लिए मजदूरों को लगाया गया है, लेकिन संवेदक की ओर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. इसका लाभ उग्रवादियों ने उठाया. मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा जमीन सहित अन्य सुविधाओं के लिए डीसी से बात कर मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.

16 जुलाई की रात को भी हुआ था हमला:

ज्ञात हो कि गत 16 जुलाई को भी रात करीब 9:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने पुल निर्माण स्थल पर धावा बोला था और मजदूरों के साथ मारपीट की थी. वहीं लेवी की मांग को लेकर कार्य को बंद रखने की चेतावनी दी थी. इस दौरान अपराधियों ने मजदूर दिलीप राम व गुड्डू राम के साथ मारपीट भी की थी.

परिजनों ने किया हंगामा:

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक भूपेंद्र यादव की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र दशरथ यादव, बड़े भाई सुशील यादव समेत उनके बेटे घटनास्थल पर पहुंचे थे. चीख और कोहराम से वहां मातम का माहौल कायम हो गया था. इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि पुलिस यदि संवेदनशील होती, तो यह घटना नहीं होता. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार ने परिवार और ग्रामीणों को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें