पीएलएफआइ उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित स्टोन डिपोजिट क्रशर में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवारी रंजन गोप उर्फ रंजन महतो (20) को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:20 PM

कांके. पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित स्टोन डिपोजिट क्रशर में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवारी रंजन गोप उर्फ रंजन महतो (20) को गिरफ्तार कर लिया है. पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय के अनुसार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान का सहयोगी पंडरा इलाके में किराये के मकान में रह रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया. टीम ने त्वरित पंडरा ओपी अंतर्गत सूर्यानगर में छापेमारी की और रंजन महतो को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बाइक (जेएच-01बीके-0108) व पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किये गये. ज्ञात हो कि विगत एक मार्च को पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित हकीम अंसारी के क्रशर में चार नकाबपोश उग्रवादियों ने तीन डंपर, एक लोडर व एक डीजी को आग के हवाले कर दिया था. क्रशर मालिक से 10 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version