पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर ने दी धमकी, ठेकेदार ने मामला दर्ज कराया

ठेकेदार ने मामला दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:13 PM
an image

पिस्कानगड़ी.

नगड़ी थाना अंतर्गत पिस्का रेलवे फाटक के पास पुलिस ने पीएलएफआइ के नाम से रंगदारी की मांग को लेकर लिखित पर्चा बरामद किया है. इस संबंध में थाना में रांची के बिरला मैदान मेट्रो गली निवासी आशीष अग्रवाल ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पार्टी को बगैर मैनेज किये कोई भी निर्माण कार्य करने पर फौजी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. गौरतलब हो कि श्री अग्रवाल आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं. उनकी कंपनी नगड़ी के पिस्का रेलवे फाटक के पास आरओबी और सड़क निर्माण कार्य करा रही है. मंगलवार को सुबह 10.30 बजे उनके हाइड्रा गाड़ी के चालक मुकेश कुमार ने फोन कर बताया कि वाहन के पास एक पीएलएफआइ के नाम से पर्चा रखा है, जिसमें धमकी दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पर्चा में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर राजेश यादव का नाम अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version