PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की फिर बढ़ी रिमांड, और एक दिन पूछताछ करेगी एनआईए

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को 12 दिनों की पूछताछ के बाद आज एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. जहां एनआईए ने कोर्ट से दिनेश गोप से पूछताछ के लिए और एक दिन की रिमांड मांगी. जिसके बाद दिनेश गोप की रिमांड फिर बढ़ गई.

By Jaya Bharti | June 5, 2023 2:42 PM
an image

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. दरअसल, दिनेश गोप को 12 दिनों की पूछताछ के बाद आज एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. जहां एनआईए ने कोर्ट से दिनेश गोप से पूछताछ के लिए और एक दिन की रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने एनआईए को इजाजत दे दी कि वह दिनेश गोप से एक और दिन पूछताछ कर सकते हैं.

21 मई को गिरफ्तार हुआ दिनेश गोप

गौरतलब है कि एनआईए ने दिनेश गोप को 21 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 22 मई को उसे अदालत में पेश किया गया था. उस समय एनआईए ने उसे आठ दिनों की रिमांड पर लिया था. पूछताछ में उसने कई खुलासे किये. इसके आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी थी. भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद हुए.

अब तक दो बार बढ़ चुकी है रिमांड अवधि

22 मई को 8 दिन की रिमांड पर लिए जाने के बाद, रिमांड अवधि खत्म होने से पहले एनआईए ने एक आवेदन देकर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद एनआईए के विशेष न्यायालय ने चार दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया. एक जून काे एनआईए के अधिकारी जेल पहुंचे और उसे रिमांड पर ले गये. जिसके बाद पांच जून, यानी आज उसे अदालत में पेश किया गया. इस तरह से अभी तक दिनेश गोप की रिमांड अवधि दो बार बढ़ चुकी है.

दिनेश गोप से लगातार हो रही है पूछताछ

बता दें कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद से उससे लगातार पूछताछ हो रही है. उसी के निशानदेही पर एनआईए पीएलएफआई के गड़े-छुपे हथियार और अन्य साजो सामान पुलिस लगातार बरामद कर रही है. इससे पहले पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लगभग 8-9 साल पुराने वीआईपी जिप्सी कार को बरामद की थी. इसके अलावा कई बम भी बरामद हो चुके हैं.

Also Read: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने जमीन में गाड़ रखी थी अपनी जिप्सी, 9 साल बाद पुलिस ने किया बरामद

Exit mobile version