चाईबासा/रांची: झारखंड पुलिस को आज सोमवार को नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने एक लाख के इनामी पीएलएफआई के जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के निजी हथियार जर्मन राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है. इससे पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है.
खूंटी जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य में लेवी वसूलने के उद्देश्य से पीएलएफआई के जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे द्वारा अपने दस्ता के साथ आकर धमकाने एवं मारपीट करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा सघन छापामारी करते हुए काफी दूरी तक पीछा कर पीएलएफआई जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे को उसके एके 47 राइफल, गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पीएलएफआई जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया की निशानदेही पर खूंटी, चाईबासा जिला बल एवं सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान में अलग-अलग स्थानों से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के निजी हथियार जर्मन राइफल एचके 33, गोली, दो 315 बोर राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. वर्तमान में ये पीएलएफआई के बड़े कमांडर के रूप में सक्रिय था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. खूंटी, चाईबासा एवं सिमडेगा जिले में करीब दो दर्जन से अधिक कांडों में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी एवं पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के निजी हथियार जर्मन राइफल एचके 33 सहित भारी मात्रा में हथियार गोली की बरामदगी से पीएलएफआई उग्रवादी को भारी क्षति पहुंची है.
हथियार के साथ सुखराम गुड़िया अरेस्ट
सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे उर्फ भदवा उर्फ भीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी उम्र करीब 25 वर्ष है. खूंटी जिले के तपकरा थाना के तपकरा जोजो टोली का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल एवं मैगजीन, चौबीस जिन्दा कारतूस एवं सोलह मोबाइल बरामद किया गया है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 27 केस दर्ज हैं.