रांची: राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के प्लस टू स्कूलों में 39 प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा की गणना वर्ष में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब उम्र सीमा का कट ऑफ मार्क्स एक जनवरी 2023 कर दिया गया है. पूर्व में उम्र सीमा का कट ऑफ एक जनवरी 2022 था. इसके साथ ही आयोग ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि आठ जून 2023 के लिए बढ़ा दी है. जबकि, भरे गये आवेदन पत्र व वांछित प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी 23 जून 2023 तक आयोग कार्यालय में जमा करनी है.
500 अंकों की लिखित परीक्षा
जेपीएससी ने नियुक्ति के लिए 500 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए 12 विषयों का सिलेबस जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा दो पत्र की होगी. प्रथम पत्र में सामान्य अध्ययन (स्नातक स्तरीय) की 200 अंकों की परीक्षा होगी. इसके लिए तीन घंटा समय निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार द्वितीय पत्र में स्नातकोत्तर स्तरीय प्रश्न रहेंगे. यह 300 अंकों का होगा और इसके लिए तीन घंटा का समय निर्धारित किया गया है. आयोग द्वारा प्रथम पत्र व द्वितीय पत्र के अंक के आधार पर ही मेधा सूची तैयारी होगी. सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंक और एसटी/एसी अभ्यर्थी को कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. 12 विषयों में हिंदी भाषा एवं साहित्य, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा व साहित्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, वाणिज्य, जंतुविज्ञान व वनस्पतिशास्त्र शामिल हैं.
वेतनमान 15600-39100 (ग्रेड पे 7600) रुपये
प्राचार्य के पद पर नियुक्त अभ्यर्थी का वेतनमान 15600-39100 (ग्रेड पे 7600 ) रुपये होगा. कुल 59 प्लस टू कॉलेज में 39 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें अनारक्षित पद पर 17 पद, एसटी के 10 पद, एससी के चार पद, बीसी-1 के तीन पद, बीसी-2 के दो पद और इडब्ल्यूएस के तीन पद शामिल हैं.