पीएलवी को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये गये
सिविल कोर्ट के डालसा हॉल में कार्यशाला
रांची़ सिविल कोर्ट स्थित डालसा हॉल में पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीआइडी के साइबर थाना की पुलिसकर्मियों ने साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताये. डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड की घटना दिन-ब-दिन बढ़ रही है. इससे बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. उद्देश्य है कि पीएलवी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी दें, ताकि ग्रामीण साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बचें. साइबर थाना के संदीप कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी साइबर क्राइम कंप्यूटर के माध्यम से करते हैं. उन्होंने फाइनेंशियल, यूपीआई व मैसेज संबंधित फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधित फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग फ्रॉड, फेक एकाउंट फ्रॉड, स्क्रीन शेयरिंग फ्रॉड, व्हाट्सऐप, वीडियो कॉल फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड के संबंध में प्रशिक्षण उपस्थित लोगों को दिया. साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर-1930 के संबंध में भी जानकारी दी. मौके पर एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार, डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा, साइबर थाना से पंकज कुमार, संदीप कुमार, डालसा के कर्मचारी व पीएलवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है