पाकुड़ सड़क हादसे पर राष्ट्रपति समेत PM-CM ने जताया दु:ख, मृतक के आश्रितों और घायलों को मुआवजे की घोषणा
jharkhand news: बुधवार की सुबह पाकुड़ में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति समेत पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया. इस हादसे के शिकार मृतक के आश्रितों और घायलों को पीएम-सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है.
Jharkhand news: झारखंड के पाकुड़ में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति समेत पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दु:ख जताया है. PM-CM ने मृतकों के आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की, वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.
पाकुड़, झारखण्ड में लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 5, 2022
बता दें कि बुधवार की सुबह पाकुड़ जिला अंतर्गत अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला में यात्री बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गये थे. हादसे का कारण इलाके में कोहरा होना बताया गया है.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in an accident in Pakur. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 5, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे में प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ होने की कामना की है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की घोषणा की. दूसरी ओर, सीएम हेमंत सोरेन ने पाकुड़ जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मन अत्यंत व्यथित है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 5, 2022
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज प्रदान करने हेतु उचित निर्देश दिए गए हैं।
सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर पाकुड़ डीसी ने इस हादसे के शिकार हुए दुरनाथ हेंब्रम की पत्नी को सदर हॉस्पिटल में एक लाख रुपये का चेक दिया. वहीं, मृतक दीपक बेसरा के घर जाकर उनके पिता बरसन बेसरा को एक लाख का चेक दिया गया. सीएम श्री सोरेन के निर्देश पर पाकुड़ डीसी द्वारा तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने पर राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जिला प्रशासन के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है.
Also Read: झारखंड के पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर में 16 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायलपाकुड़ में लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मार्ग पर हुए पीड़ादायक सड़क दुर्घटना का समाचार सुनकर अत्यन्त दुखी व मर्माहत हूँ। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) January 5, 2022
इधर, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
पाकुड़ दुर्घटना में मृतक व घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार। https://t.co/oZ8yahT41k
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 5, 2022
वहीं, पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में भाजपा परिवार मृतक के आश्रितों और घायलों के साथ हमेशा खड़ी है.
आभार प्रधानमंत्री जी।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 5, 2022
निश्चित ही आज की यह घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में खोए लोग वापस नहीं लौट सकते, लेकिन यह सहायता राशि उनके आश्रितों को आत्मबल अवश्य प्रदान करेगा। https://t.co/Bvw7a0CC6z
पीएम के इस घोषणा पर झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि निश्चित ही आज की यह घटना अत्यंत दु:खद है. इस हादसे में खोये लोग वापस नहीं लौट सकते, लेकिन मृतकों के आश्रित और घायलों को उपलब्ध करायी जा रही यह सहायता राशि उन्हें आत्मबल अवश्य प्रदान करेगा.
Posted By: Samir Ranjan.