CM के जन्मदिन पर PM ने दी बधाई, हेमंत ने जताया आभार, झारखंड CM ने लोगों की सुनी समस्या

PM नरेंद्र मोदी और झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने CM हेमंत सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. जवाब में CM श्री सोरेन ने धन्यवाद कहा है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को सीएम आवास में श्री सोरेन लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी. इस दौरान समाधान का आश्वासन दिया, वहीं अधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 6:17 PM

Jharkhand News (रांची) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को उनके 46वें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी श्री साेरेन को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर सीएम श्री सोरेन ने पीएम मोदी और राज्यपाल श्री बैस का आभार व्यक्त किया.

सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. इसके जवाब में सीएम श्री सोरेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है. दूसरी ओर, सीएम श्री सोरेन के जन्मदिन पर सीएम आवास में शुभकामना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.

इधर, मंगलवार को सीएम श्री सोरेन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम आवास में राज्य के लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. इस दौरान समस्याओं के निदान का आश्वासन लोगों को दिया, वहीं अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Also Read: रांची के मोरहाबादी में बेरोजगार युवाओं का हुआ जुटान, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मैदान, देखें Pics

राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों ने सीएम से मिलकर अपनी-अपनी समस्या बतायी. इस पर सीएम ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देते हुए आश्वस्त किया कि यह आपकी सरकार है. आपकी हर समस्या के समाधान को लेकर राज्य सरकार हमेशा प्रयत्नशील है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version