Loading election data...

Narendra Modi : झारखंड के बूथ कार्यकर्ताओं संग किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले सोमवार को भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 5:43 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले सोमवार को भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि चुनाव कोई भी हो, कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत ने झामुमो, कांग्रेस और राजद की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कुशासन से झारखंड को मुक्त करना है, इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत बड़ी है. जब भी झारखंड आया आपसे और महिला कार्यकर्ताओं से बात करने की मौका मिला. उत्साह के साथ महिला कार्यकर्ता लोगों से जुड़ रही है. श्री मोदी ने कहा कि झारखंड की संपदा को लूटा जा रहा है. झारखंड में असीम संभावनाएं हैं, हिंदुस्तान के कई प्रदेश के लोग रोजी-रोटी के लिए यहां आते हैं.

झारखंड इस बार बदलाव के लिए संकल्पित

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा नारा है ‘सबका साथ- सबका विकास’ और इसी नारे के साथ भाजपा झारखंड का भी विकास करेगी. झारखंड को अन्य राज्यों के विकास की श्रेणी में लाना है. इसलिए डबल इंजन की सरकार लाना जरूरी है. झारखंड इस बार बदलाव करने के लिए संकल्पित. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ने रोटी-बेटी और माटी पर वार किया है. गठबंधन के वादे अधूरे रहे हैं, कांग्रेस जिस जिस राज्य में सत्ता में है वहां के लोगों को ऐसे ही ठगा है.

पीएम की अपील पहले मतदान फिर जलपान

श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में सरकार बनने के बाद भाजपा ने जो वादे किया है, उसे पूरा करने में की जान से जुट जायेगी. मतदान करने समय उत्साह के साथ जाये. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान. प्रदेश कार्यालय में संवाद कार्यक्रम को सुनते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं में पीएम के संवाद से नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यकर्ता झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं. 23 नवंबर को झारखंड का नया विहान होगा. सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. इस अवसर पर चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व सांसद सुनील सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version