PM Kisan: पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी, रांची में कृषि सखियों को मिले सर्टिफिकेट, किसान कल्याण पर क्या बोले विधायक समरी लाल?
पीएम किसान की 17वीं किस्त मंगलवार को जारी हो गयी. इस मौके पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में कृषि सखियों को सर्टिफिकेट दिए गए. कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि किसानों के विकास से ही देश विकसित होगा.
रांची: पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए का वितरण एवं कृषि सखियों का प्रमाणीकरण किया गया. रांची के कृषि विज्ञान केंद्र (रामकृष्ण आश्रम सभागार) में इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान की सत्रहवीं किस्त ऑनलाइन हस्तांतरित की गयी. सभी ने पीएम मोदी के संबोधन को लाइव देखा. कांके विधायक समरी लाल ने कृषि सखियों को सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर केंद्र सरकार तत्पर है. पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत ही किसान विकास योजनाओं की मंजूरी के साथ की है.
विधायक समरी लाल ने कृषि सखियों को दिया सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से ऑनलाइन संबोधन के बाद कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम रांची में मुख्य अतिथि कांके विधायक समरी लाल द्वारा 10 कृषि सखियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जबकि अन्य 228 को बाद में सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
किसानों के कल्याण के लिए तत्पर है केंद्र सरकार
मुख्य अतिथि समरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत ही किसान विकास योजनाओं को मंजूरी देकर की है, जो इस बात का संकेत है कि भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए कितनी तत्पर है.
किसानों के विकास से देश होगा विकसित
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने लोगों से जैविक कृषि प्रक्रिया को अपनाने पर बल दिया. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथ जैसे रामायण, महाभारत इत्यादि का उदाहरण देकर बताया कि हमारे देश की संस्कृति में किसान कल्याण का लक्ष्य राजा की अग्रणी प्राथमिकताओं में से एक होती थी. उन्होंने बताया कि किसान के विकास से ही देश विकसित बन पाएगा.
रांची से लोगों ने पीएम मोदी को लाइव देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से संबोधन को लोगों ने रांची से लाइव देखा. इस मौके पर कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल, आईसीएआर अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार, रामकृष्ण आश्रम रांची के सचिव स्वामी भावेशानन्द, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ( जेएसएलपीएस) के कार्यक्रम प्रबंधक संजय भगत मौजूद थे.
Also Read: PM Kisan की 17वीं किस्त जारी, फटाफट चेक करें अकाउंट