PM Kisan : प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद एक्शन में आ गए हैं. पीएम 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. सरकार के इस कदम से झारखंड के कुल 35 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा.
किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 20 हजार करोड़ जाएंगे
पीएम वाराणसी से देश भर के किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी करेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 हजार रुपये की तीन किस्त जमा होती है. किसानों के सालाना कुल 6 हजार रुपए इस योजना के तहत मिलते हैं.
देशभर के 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ, रांची में भी होगा सीधा प्रसारण
पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के अंतर्गत करीब 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जारी करेंगे. यह कार्यक्रम पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी 734 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किया जायेगा. रांची के दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र में भी शाम 4 से 7 बजे तक इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसमें झारखंड के कुल 200 कृषि सखी एवं 100 किसान भाग लेंगे. पीएम इस दौरान 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को कृषक सखियों के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान देंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि चुनाव के बाद पीएम पहली बार पीएम मोदी वाराणसी जा रहे हैं.
Also Read : Train Accident: कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत, 19 ट्रेंने रद्द