18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में घटे PM किसान सम्मान निधि के लाभुक, राज्य में 28 लाख से अधिक लोग है निबंधित, जानें इसकी वजह

झारखंड में 28,53,545 किसान इस योजना से निबंधित हैं. राज्य में सत्यापन का काम धीमा हो जाने के कारण 12वीं और 13वीं किस्त में काफी कम किसानों को यह राशि दी गयी थी

झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुक धीरे-धीरे घटते जा रहे हैं. किसान सम्मान निधि प्राप्त करनेवाले लाभुकों की अंतिम सूची के लिए भारत सरकार ने समय-समय पर कई शर्त बदली है. शर्त पूरा नहीं होने पर सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है. राज्य के करीब 12,20,461 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की गयी है. जबकि, राज्य में एक बार 27 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि की राशि मिली थी.

राज्य में 28,53,545 किसान इस योजना से निबंधित हैं. राज्य में सत्यापन का काम धीमा हो जाने के कारण 12वीं और 13वीं किस्त में काफी कम किसानों को यह राशि दी गयी थी. इस योजना के तहत राज्य के किसानों के बीच अब तक 4423 करोड़ से अधिक राशि दी जा चुकी है.

क्या-क्या शर्त लगायी गयी : भारत सरकार ने शुरू में लाभुकों की सूची के साथ बैंक खाते का डिटेल मांगा था. उसके साथ उपायुक्त की सत्यापन रिपोर्ट जाती थी. धीरे-धीरे शिकायत मिलने के बाद भारत सरकार ने कई शर्त लगानी शुरू की. इसमें जमीन के रिकॉर्ड के साथ आवेदन, इ-केवाइसी व आधार से लिंक बैंक खाता मांगा जा रहा है. इसके अतिरिक्त वैसे खाते की जानकारी मांगी गयी है, जो डीबीटी से जुड़ा हुआ हो. कई किसान इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं.

इसको लेकर राज्य सरकार के कई जिलों ने विज्ञापन जारी कर किसानों को सभी शर्तें को पूरी करने को कहा है. भारत सरकार ने राज्य से जमीन का एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआइ) भी मांगा है. इसके तहत भारत सरकार को झारभूमि से जोड़ना होगा. इससे भारत सरकार के अधिकारी खुद झारखंड के किसानों का डाटा सीधे चेक कर पायेंगे और उसकी सत्यता की जानकारी ले पायेंगे. भारत सरकार के आदेश के बाद परिवार के एक से ज्यादा आवेदकों की भी छंटनी कर दी गयी है. जिनका पैन कार्ड नहीं था, उनको भी सूची से हटा दिया गया है.

क्या है किसान सम्मान निधि :

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को नकद राशि डीबीटी के माध्यम से देती है. राज्य सरकार ने इसके लिए निबंधित किसानों की सूची भारत सरकार को दी है. किसानों को हर चार माह पर दो हजार रुपये दिये जाते हैं. इसका उद्देश्य किसानों को बीच-बीच में कृषि इनपुट में सहयोग करना है.

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों की संख्या

वर्ष माह लाभुक

2018-19 दिसंबर से मार्च 2744173

2019-20 अप्रैल से जुलाई 2541865

2019-20 अगस्त से नवंबर 2453832

2019-20 दिसंबर से मार्च 2207643

2020-21 अप्रैल से जुलाई 2272483

2020-21 अगस्त से नवंबर 2150358

2020-21 दिसंबर से मार्च 2013588

2021-22 अप्रैल से जुलाई 1449958

2021-22 अगस्त से नवंबर 1347047

2021-22 दिसंबर से मार्च 1082923

2022-23 अप्रैल से से जुलाई 586097

2022-23 अगस्त से नवंबर 42589

2022-23 दिसंबर से मार्च 1220461

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें