PM Kisan Yojana: किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, ये है लेटेस्ट अपडेट
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में यानि दिवाली से पहले तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर देगी.
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. यह लंबा इंतजार किसानों के लिए खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण किसान निरास है. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अक्टूबर महीने में यानि दिवाली से पहले तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर देगी. हालांकि यह राशि किसानों के खाते में सितंबर महीने में ही आने वाली थी लेकिन भूलेखों के सत्यापन की वजह से इसके जारी होने में देरी हो रही है.
किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार
बता दें कि अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार है. दरअसल, इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते है. 2-2 हजार की किस्त में हर चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है.
Also Read: पलामू में रंगदारी मामला, पहचान के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर लोगों ने किया अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद
आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं, ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए. इसके बाद Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें. यहां एक नया पेज खुलेगा. इसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक खाते में से कोई एक विकल्प चुनना होगा. आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं. इन दोनों में से किसी एक का नंबर दर्ज करें, आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा
12वीं किस्त में क्यों हो रही देरी
बता दें कि पूरे देशभर में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के भूलेखों का सत्यापन चल रहा है. जिसके कारण पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त को जारी नहीं किया जा पा रहा है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में 21 लाख किसान पीएम किसान योजना के लिए अयोग्य घोषित किए गए हैं. देश के अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में किसान अयोग्य पाए जा रहे हैं.