पीएम मोदी 26 फरवरी को झारखंड के 18 अमृत स्टेशनों की रखेंगे आधारशिला, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को राज्य के 18 अमृत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे. 578.95 करोड़ रुपये से उक्त स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा. इनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा राज्य में 44 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2024 5:24 AM

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को राज्य के 18 अमृत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे. 578.95 करोड़ रुपये से उक्त स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा. इनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.

इसके अलावा राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास भी बनाये जायेंगे. इसकी लागत 546.01 करोड़ रुपये होगी. वहीं, स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया व शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावा प्लेटफाॅर्म में सुधार और स्टेशन व बाहर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जायेगा.

पीएम कल नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को राज्य के सात जिलों की नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का ऑनलाइन उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं को भवन निर्माण विभाग पूरा करेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. कार्यक्रम का राज्य स्तर पर आयोजन रिम्स के शैक्षणिक भवन सभागार से किया जायेगा. इसके लिए निदेशक स्तर के तीन पदाधिकारियों के साथ टीमें बनायी गयी हैं.

इन जिलों में होगा शिलान्यास व उदघाटन : 

रांची, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर, दुमका व कोडरमा में विभिन्न आधारभूत स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा.

Next Article

Exit mobile version