रांची : भाजयुमो की ओर से आयोजित सम्मेलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नव मतदाताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने पूछा कि आप बतायें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र कैसा हो. नमो ऐप के माध्यम से अपना सुझाव भेजें और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद करें. प्रदेश भाजयुमो की ओर से 81 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में लाखों नव मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इधर, भाजयुमो रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में हटिया विधानसभा के आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी कैंपस और रांची विधानसभा के श्योर सक्सेस कैंपस में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया.
नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेगा. भारत में एक स्थिर और बड़ी बहुमत वाली सरकार लायेगा. भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा. भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचायेगा. दुनिया में भारत की साख और बढ़ायेगा. अगले कुछ सालों में स्पेस, डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और ऐसे कई सेक्टर में हम कहां पहुंचेंगे, यह सब आप पर निर्भर होगा. हमारी गति, हमारी दिशा, हमारा अप्रोच कैसा होगा, ये सब आप तय करेंगे. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, आरकेडीएफ कुलसचिव अमित कुमार पांडेय, श्योर सक्सेस निदेशक सुनील जायसवाल मौजूद थे.
Also Read: 51000 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी, पीएम मोदी ने बांटा नियुक्ति पत्र