PM Modi Deoghar Visit: कौन हैं श्याम विश्वकर्मा, जिनकी सोहराई पेंटिंग PM मोदी को भेंट करेंगे हेमंत सोरेन
PM Modi Deoghar Visit: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 12 जुलाई को देवघर आगमन पर पीएम मोदी को सोहराई (टेराकोटा) पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत करेंगे. आपको बता दें कि ये पेंटिंग साहिबगंज के नामचीन चित्रकार एवं मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा द्वारा बनायी गयी है.
PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई (मंगलवार) को देवघर आ रहे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से सीधे वे दोपहर 1 बजे देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को सोहराई (टेराकोटा) पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत करेंगे. आपको बता दें कि ये पेंटिंग साहिबगंज के नामचीन चित्रकार एवं मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा द्वारा बनायी गयी है. इससे पहले भी श्याम की पेंटिंग पीएम मोदी को भेंट की जा चुकी है, जब वो साहिबगंज दौरे पर आये थे.
सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को भेंट करेंगे सोहराई पेंटिंग
हैंडीक्राफ्ट (जसीडीह) के सहायक निदेशक भुवन भास्कर ने चित्रकार एवं मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा को सोहराई (टेराकोटा) पेंटिंग तैयार करने को कहा था. श्याम विश्वकर्मा ने दिन-रात मेहनत कर इसे तैयार किया और देवघर भेजा. वरिष्ठ पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया एवं स्वीकृति के बाद सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पीएम मोदी को इनकी पेंटिंग भेंट करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इनकी सोहराई पेंटिंग भेंट करेंगे.
टेराकोटा के जरिए तैयार की गयी है सोहराई पेंटिंग
चित्रकार श्याम विश्वकर्मा कहते हैं कि उनकी पेंटिंग कोहबर तथा सोहराय कला पर आधारित है. ये झारखंड की जनजातीय कला है. इन कलाओं के जरिए वंशवृद्धि तथा फसल वृद्धि का चित्रण किया गया है. शादी-विवाह के मौके पर तथा फसल कटाई पर सोहराय कला की परंपरा सदियों पुरानी है. इन कलाओं में पशु-पक्षी, प्रेम एवं प्रकृति में विचरण करते दर्शाया गया है. जीव जन्तुओं और प्रकृति के विविध रूपों का चित्रण है. इसे टेराकोटा के माध्यम से तैयार किया गया है. इसमें फाइवर ग्लास की परत लगायी गयी है. इससे उभार लाने की कोशिश की गयी है. उनकी पेंटिंग झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है.
दूसरी बार पीएम मोदी को भेंट की जा रही श्याम की पेंटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा पुल और बन्दरगाह का शिलान्यास करने झारखंड के साहिबगंज आए थे. उस वक्त राज्य के सीएम रघुवर दास थे. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने उस दौरान पीएम मोदी को श्याम विश्वकर्मा की ही पेंटिंग भेंट की थी. ये दूसरी दफा है, जब उनकी पेंटिंग पीएम मोदी को भेंट की जा रही है.
Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान आंदोलन को Wall Painting से धार देने वाले महावीर महतो को कितना जानते हैं आप
कौन हैं श्याम विश्वकर्मा
चित्रकार श्याम विश्वकर्मा झारखंड के साहिबगंज जिले के शास्त्रीनगर (फिश सोसाइटी के पीछे) के रहने वाले हैं. पटना कॉलेज से फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट से ग्रेजुएट हैं. टेराकोटा स्टेट अवार्ड (2016) समेत कई पुरस्कार उन्हें मिल चुके हैं.
रिपोर्ट : गुरुस्वरूप मिश्रा, रांची