18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: 24 सितंबर को हावड़ा-पटना व हावड़ा-रांची वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इन नौ ट्रेनों में पश्चिम बंगाल को दो ट्रेनें मिली हैं. पहली ट्रेन हावड़ा और पटना के बीच, जबकि दूसरी हावड़ा और रांची के बीच चलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हावड़ा से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेनें हावड़ा-पटना और हावड़ा-रांची के बीच चलेंगी. दरअसल, प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

24 सितंबर को एक साथ नौ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

देश में पहली बार एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने जा रहा है. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इन नौ ट्रेनों में पश्चिम बंगाल को दो ट्रेनें मिली हैं. पहली ट्रेन हावड़ा और पटना के बीच, जबकि दूसरी हावड़ा और रांची के बीच चलेगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने दी.

  • हावड़ा-पटना, हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा शुभारंभ

  • वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

पहले के वंदे भारत से बेहतर होंगे ये कोच

नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से भारत में अब इन ट्रेनों की संख्या बढ़ कर 34 हो जायेगी. कौशिक मित्रा ने कहा कि इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच पूर्व की तुलना में बेहतर होंगे. इनमें यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. सीटों को आरामदायक बनाया गया है. सीटों का रंग लाल से बदल कर नीला किया गया है.

बंगाल में अभी चल रहीं तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

सीट के नीचे ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा दी गयी है. शौचालयों में पानी के छींटों से बचने के लिए वॉश बेसिन को बड़ा किया गया है. लाइट भी बेहतर की गयी है. मालूम रहे कि राज्य में फिलहाल तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. ये ट्रेनें हावड़ा-पुरी, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी के बीच चलती हैं.

Also Read: रांची-हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, केंद्रीय रेल मंत्री ने दी सांसद संजय सेठ को जानकारी
Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल और रूट को लेकर बड़ा अपडेट, हावड़ा से सुबह इतने बजे होगी रवाना
Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी जल्द होगा परिचालन, जानें क्या होगा किराया और रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें