10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Gift: शिवभक्तों को रेलवे का तोहफा, मात्र 13 दिनों में 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, रांची से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

PM Modi Gift : केंद्र सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन रांची से 5 जनवरी को खुलेगी और सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराकर 17 जनवरी को वापस आएगी.

PM Modi Gift : केंद्र की मोदी सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने शिवभक्तों को खास तोहफा दिया है. दरअसल रेलवे देश के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने वाली है. यह जानकारी आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर एस जेराल्ड सोरेंग ने दी. उन्होंने बताया कि पहली बार झारखंड से भारत गौरव पर्यटन सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. यह ट्रेन कुल सात ज्योतिर्लिंगों सहित शिरडी साईं बाबा के दर्शन कराएगी.

पांच जनवरी को रांची से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन झारसुगुड़ा से शुरू होगी और फिर राउरकेला के रास्ते रांची, मुरी, बोकारो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए उज्जैन (श्री महाकालेश्वर और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका( श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ(सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), नासिक( श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे( श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), शिरडी( साईं बाबा दर्शन) और औरंगाबाद( घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कराएगी. यह यात्रा कुल 13 डे और 12 नाइट होगी जिसमें सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 17 जनवरी को वापस लौटेगी.

एक व्यक्ति पर आएगा इतना खर्च

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर 13 दिन की यात्रा होगी तो इस पूरे यात्रा में खर्च कितना आएगा. तो आइये हम आपको बताते हैं. इस पूरी यात्रा में स्लीपर की एक टिकट का खर्च 24,330 रुपये और थर्ड एसी के लिए एक व्यक्ति को 42,655 रुपये चुकाने होंगे.

इन पैसों से मिलेगी कई और सुविधाएं

लोगों को पूरी यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल का इंतजाम और टूर एस्कॉर्ट की सुविधा रहेगी. इस पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों का बीमा की भी किया जाएगा. इस यात्रा की टिकट आप रांची रेलवे स्टेशन कार्यालय और irctc की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. 

Also Read: Indian Railways: Attention Please, रांची से चलने वाली ये ट्रेनें 15 से 26 दिसंबर के बीच रहेगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें