Loading election data...

अध्यादेश पर अरविंद केजरीवाल को मिला हेमंत सोरेन का समर्थन, बोले- संविधान से छेड़छाड़ कर रही मोदी सरकार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा में भाजपा बहुमत में है. लेकिन, राज्यसभा में अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जायें, तो इस अध्यादेश को हराया जा सकता है. अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन को अपना भाई बताते हुए कहा कि उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर समय-समय पर चर्चा होती रहती है.

By Mithilesh Jha | June 2, 2023 3:13 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही. सुप्रीम कोर्ट ने जो शक्तियां दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दी थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वो सारी शक्तियां वापस लेने के लिए एक अध्यादेश पारित किया है. इस अध्यादेश को मानसून सत्र में संसद में पेश किया जायेगा. इस अध्यादेश को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा.

राज्यसभा में हम भाजपा को हरा सकते हैं : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा में भाजपा बहुमत में है. लेकिन, राज्यसभा में अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जायें, तो इस अध्यादेश को हराया जा सकता है. अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन को अपना भाई बताते हुए कहा कि उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर समय-समय पर चर्चा होती रहती है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय बताया. कहा कि केंद्र सरकार ने जो किया, वह दिल्ली की जनता का अपमान है.

रात के अंधेरे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लोगों के जनतांत्रिक हक छीन लिये. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमसे बहुत-सी शक्तियां छीन ली थी. 11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार को वो सारी शक्तियां लौटा दीं. लेकिन, 19 मई को रात के अंधेरे में एक अध्यादेश जारी करके मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया.

जो दिल्ली के साथ हुआ, झारखंड के साथ भी हो सकता है

श्री केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने (मोदी सरकार ने) कहा कि दिल्ली सरकारको हम काम नहीं करने देंगे.’ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को जनतंत्र से बेदखल कर दिया गया. इसके खिलाप हम सबको मिलकर लड़ना होगा. केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के साथ जो हुआ है, कल झारखंड के साथ भी हो सकता है. अन्य राज्यों के साथ भी हो सकता है. इसलिए इस अध्यादेश का डटकर विरोध करना होगा.

केजरीवाल का दावा – सभी दलों का मिल रहा समर्थन

दिल्ली के सीएम ने दावा किया कि सभी पार्टियों का उन्हें समर्थन मिल रहा है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि संसद से सड़क तक वे मोदी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई को अपना समर्थन देंगे.

गैर भाजपा शासित प्रदेशों पर प्रहार कर रही केंद्र सरकार

उधर, हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित प्रदेशों पर प्रहार कर रही है. वह इस विषय पर पार्टी में चर्चा करेंगे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन से भी चर्चा करेंगे कि आगे क्या कदम उठाना चाहिए. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोरेन ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने जो लोकतंत्र हमें दिया था, उसे बचाने के लिए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. इसमें सभी लोगों की भूमिका सुनिश्चित करेंगे.

दिल्ली में झारखंड के भी लोग रहते हैं

श्री सोरेन ने कहा कि इस विषय पर सभी राज्यों के साथ चर्चा हो रही है. दिल्ली में झारखंड के भी लोग रहते हैं. बिहार के भी लोग हैं. यूपी, केरल, महाराष्ट्र के लोग हैं. समूचे देश के जनप्रतिनिधि दिल्ली में रहते हैं. ऐसे निर्णय से आने वाले समय में पूरे देश पर असर डालेगा.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से ऐसी रही अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात, देखें तस्वीरें

लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं बची रहें : हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि केजरीवाल जी पर जो चीजें थोपने का प्रयास हो रहा है, उस पर राजनीतिक तौर पर भी और कानूनी तौर पर भी लड़ाई लड़ी जाये. इस विषय पर अरविंद केजरीवाल ने जो कदम बढ़ाया है, मैं चाहूंगा कि वे अपनी मुहिम में सफल हों, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं बची रहें.

Next Article

Exit mobile version