पीएम मोदी को देश से मांगनी पड़ेगी माफी, झारखंड कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने क्यों कही ये बात?

Subodh Kant Sahai on ED summons to Jharkhand CM Hemant Soren|पार्टियों को पाला बदलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है. यह हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हमने अभी-अभी गणतंत्र दिवस मनाया है. लेकिन, जिस तरह से सरकारों को बदला जा रहा है, यह घातक है.

By Mithilesh Jha | January 29, 2024 10:13 PM
an image

Subodh Kant Sahai on ED summons to Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बीच चिट्ठियों के आदान-प्रदान और हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और ईडी पर हमला बोला, तो प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज नहीं तो कल माफी मांगनी पड़ेगी. सुबोधकांत सहाय ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मीडिया में यह खबर फैलाई गई कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोई अता-पता नहीं है. वह ट्रेसलेस हैं.


ढह गया है भारत का फेडरल स्ट्रक्चर

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत का फेडरल स्ट्रक्चर पूरी तरह से ढह गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी होगी, क्योंकि इस लोकतंत्र में राज्यों की सरकारें बदली जा रहीं हैं. पैसे के दम पर सरकारें बदल रहीं हैं. पार्टियों को पाला बदलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है. यह हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हमने अभी-अभी गणतंत्र दिवस मनाया है. लेकिन, जिस तरह से सरकारों को बदला जा रहा है, यह घातक है.

Also Read: PHOTOS: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम, जमशेदपुर में झामुमो ने एनएच-33 को किया जाम
डर दिखाकर या पैसे के दम पर बदल रहीं सरकारें : सुबोधकांत सहाय

अगर डर दिखाकर या पैसे के दम पर सरकारों को बदला जाएगा, तो यह देश कैसे बचेगा. हमारा देश सहभागिता से चलता है. अगर पूरी शक्ति एक व्यक्ति के हाथ में आ जाएगी, अगर पूरा देश एक ही व्यक्ति चलाएगा, तो पूरा सिस्टम कोलैप्स कर जाएगा. संसद खत्म हो जाएगी, राज्य खत्म हो जाएंगे. मुझे नहीं मालूम वे कैसा देश बनाना चाहते हैं, इस देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं. लेकिन, मैं इतना जरूर कहूंगा कि पीएम मोदी को एक दिन इसके लिए पछतावा होगा.

Also Read: हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी को ई-मेल : 31 जनवरी को एक बजे आवास पर करें पूछताछ

Exit mobile version