17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए बिरनी में प्रचार करेंगे पीएम मोदी, 15 को झारखंड आएंगे डॉ हिमंत बिश्व सरमा

अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए प्रचार करने पीएम मोदी आ रहे हैं. गिरिडीह के बिरनी में 14 मई को जनसभा करेंगे. 15 को डॉ हिमंत बिश्व सरमा झारखंड आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगने झारखंड आ रहे हैं. पीएम मोदी मंगलवार (14 मई) को बिरनी में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगेंगे.

पीएम मोदी की 1:30 बजे होगी बिरनी में जनसभा

अन्नपूर्णा देवी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता हैं जबकि चंद्र प्रकाश चौधरी सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड में भाजपा ने आजसू के साथ गठबंधन किया है. बताया गया है कि गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड स्थित पेशम अरवाड़ मैदान में पीएम मोदी दिन में 1:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

15 मई को झारखंड आएंगे असम के सीएम डॉ हिमंत बिश्व सरमा

पीएम मोदी के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को झारखंड आएंगे. वह हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. असम के मुख्यमंत्री की रजरप्पा, देवड़ी और चिरकुंडा में जनसभाएं होंगी.

रजरप्पा में होगी असम के मुख्यमंत्री की जनसभा

झारखंड भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, डॉ सरमा रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में 11:00 एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी मनीष जायसवाल, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे.

गिरडीह के देवरी में जनसभा को संबोधित करेंगे सरमा

इसके बाद असम के मुख्यमंत्री गिरिडीह चले जाएंगे. जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में 12:30 बजे से यहां एक जनसभा होगी, जिसे डॉ हिमंत संबोधित करेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी भी मौजूद रहेंगे.

धनबाद में भी होगी असम के मुख्यमंत्री की जनसभा

गिरिडीह के बाद डॉ सरमा धनबाद जिले के निरसा के चिरकुंडा स्थित श्रम कल्याण केंद्र पहुंचेंगे, जहां दिन के 2:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, एनडीए प्रत्याशी ढुलू महतो, धनबाद जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) घनश्याम ग्रोवर, धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव और बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय भी मौजूद रहेंगे.

Also Read

झारखंड में सबसे ज्यादा 66.95 फीसदी वोटिंग सिंहभूम सीट पर, सबसे कम 59.99 प्रतिशत पलामू में

लोहरदगा लोकसभा : वोट करने आ रहे युवक की मौत, 10-15 किमी पैदल चलकर लोगों ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024: खूंटी लोकसभा सीट पर हुई बंपर वोटिंग, 65.82 फीसदी हुआ मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें