16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उदघाटन, जानें क्या हो सकता है रूट और किराया

रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन का रूट रांची, लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए बनारस तक प्रस्तावित किया गया था.

रांची : रांची से बनारस के बीच चलनेवाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का परिचालन 12 मार्च से शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. इसी दिन देश में 10 नयी वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. उदघाटन कार्यक्रम को लेकर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डन रीच कोलकाता ने रांची रेल डिवीजन को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्यालय से सूचना मिली है.

कोलकाता मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के रूट और समय सारणी का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि, दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा पूर्व में बोर्ड को समय सारणी भेजी गयी थी. इसमें इस ट्रेन का रूट रांची, लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए बनारस तक प्रस्तावित किया गया था.

वहीं, दूसरा रूट रांची, मुरी, गया होते हुए बनारस तक प्रस्तावित था. अगर ट्रेन लोहरदगा-टोरी मार्ग से चलेगी, तो यह 6:20 घंटे में बनारस पहुंच जायेगी. ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है. ट्रेन का किराया 1390 रुपये से 2600 रुपये के बीच होने की अनुमान है.

जो संकल्प लिया वह पूरा किया यही मोदी की गारंटी है : संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने तीन संकल्प किया था, जिसमें रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन, रांची-हावड़ा बंदे भारत ट्रेन पहले से ही चल रहा है. अब रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन भी 12 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि रांची रेल डिवीजन में इस वर्ष कई बड़ी योजनाओं पर कार्य शुरू हुआ है. मोदी सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें