रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुआ पीएम मोदी का काफिला, देखें VIDEO

PM Modi Jamshedpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से ढाई घंटे तक रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रुकने के बाद सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गए.

By Mithilesh Jha | September 15, 2024 12:27 PM

PM Modi Jamshedpur Visit: करीब दो से ढाई घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया. प्रधानमंत्री के झारखंड में रविवार (15 सितंबर) को 4 कार्यक्रम तय हुए थे. इनमें से 2 कार्यक्रमों में वह ऑनलाइन शामिल हुए. एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा.

5 राज्यों को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पीएम मोदी ने दी सौगात

जी हां. प्रधानमंत्री को रविवार को टाटानगर स्टेशन से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देनी थी. वहीं, स्टेशन परिसर में ही ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में उनको शामिल होना था. इसके बाद पीएम मोदी का एक रोड शो बिष्टुपुर में होना था. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम तय था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-15-at-11.36.46-AM.mp4
सड़क मार्ग से पीएम मोदी का काफिला जमशेदपुर रवाना.

जमशेदपुर में भारी बारिश से पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव

खराब मौसम और जमशेदपुर में हो रही भारी बारिश की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को रांची से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद पीएम मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही टाटानगर, देवघर, भागलपुर, हावड़ा, वाराणसी और बरहमपुर के लिए 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम ने टाटानगर, देवघर, भागलपुर, हावड़ा, वाराणसी और पटना स्टेशन पर मौजूद लोगों को संबोधित किया.

मोदी ने कहा- प्रकृति ने साथ नहीं दिया, नहीं जा पाया जमशेदपुर

अब तक तय नहीं था कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर जाएंगे या नहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति ने साथ नहीं दिया. इसलिए 8 से 10 मिनट में मैं जमशेदपुर पहुंचूंगा और लोगों के साथ बातचीत करूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि जमशेदपुर नहीं जा पा रहा हूं, इसलिए यहीं से योजनाओं का यहीं से ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. लेकिन, कार्यक्रम को संबोधित करने के थोड़ी ही देर बाद पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया.

Also Read

PM Modi Jharkhand Visit: PM Modi Jharkhand Visit: खराब मौसम और तेज हवाओं ने पीएम मोदी को 2 घंटे रांची में रोका

झारखंड के सपनों को साकार करेंगे, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की जनसभा, ऐसी है भाजपा की तैयारी

सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version