14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी कार्यक्रम के एक दिन पहले ही पहुंच रहे झारखंड, रांची में करेंगे रोड शो, देखें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर की जगह 14 नवंबर को ही झारखंड आ रहे हैं. रांची में पीएम का रोड-शो भी होगा. रांची में रोड शो के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे.

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर होंगे. इसके लिए पीएम मंगलवार को ही झारखंड आ जाएंगे. पहले जहां पीएम जनजातीय गौरव दिवस यानी 15 नवंबर को झारखंड पहुंचने वाले थे. वहीं अब खबर है कि पीएम 14 नवंबर की शाम को ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. जिसके बाद पीएम रांची में रोड शो करेंगे. रोड शो के दौरान पीएम रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक जाएगे. रात में वे राजभवन में विश्राम करेंगे. 15 नवंबर की सुबह वे सबसे पहले रांची के जेल चौक स्थित ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ जाएंगे. इसके बाद वे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगे और हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे. फिर पीएम खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे. उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही उनके परिजनों के साथ बातचीत करेंगे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे पीएम

खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे. पीएम यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे. इसके आलावा वे भगवान बिरसा मुंडा की धरती से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म व पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा. कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. खूंटी में कार्यक्रम के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से ही रांची एयरपोर्ट आएंगे. उसके बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम के प्रोग्राम को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग

15 नवंबर की जगह 14 नवंबर को पीएम मोदी के झारखंड दौरे की खबर मिलते ही. दिवाली के दिन ही झारखंड मंत्रायल में हाई लेवल मीटिंग हुई. बैठक अध्यक्षता मुख्य सचिव ने की, जिसमें डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई आला अधिकारी शामिल रहे. बैठक में पीएम के रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. पीएम के रोड शो को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.14 नवंबर की सुबह से ही रोड के दोनों ओर अधिकांश कट बंद हो जाएंगे. अलग-अलग विंग से 3000 से ज्यादा जवानों को रांची बुलाया गया है.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी में पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन करेंगे लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें