PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड में भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला तेजी से जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा है. जमशेदपुर में थोड़ी देर बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची से जमशेदपुर जाना था, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को सोनारी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद पीएम मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों में भाग लिया. 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ग्रामीण विकास विभाग और रेलवे की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. झारखंड के हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सौगात दी. योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने संक्षिप्त संबोधन भी दिया. इसमें उन्होंने कहा कि हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे. आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. इस संबोधन के थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री का काफिला जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया. पीएम मोदी चांडिल और मानगो पार कर चुके हैं. थोड़ी देर में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
VIDEO: भारी बारिश के बीच जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला
PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला भारी बारिश के बीच जमशेदपुर पहुंच रहा है. थोड़ी देर में पीएम वहां पहुंचेंगे. विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement