Pm Narendra Modi dinner in Ranchi : इन व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झारखंड में कई व्यंजन हैं, जो बेहद प्रसिद्ध हैं. इन प्रसिद्ध व्यंजनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या परोसा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मिलेट्स को काफी प्रोमोट कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी जाते हैं, तो वह मिलेट्स के बारे में बताना नहीं भूलते.

By Mithilesh Jha | November 13, 2023 8:53 PM
an image

Pm Narendra Modi dinner in Ranchi : झारखंड में कई व्यंजन हैं, जो बेहद प्रसिद्ध हैं. इन प्रसिद्ध व्यंजनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या परोसा जाएगा. प्रधानमंत्री 14 नवंबर को रांची आ रहे हैं. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में रात्रि विश्राम करेंगे. रात में पीएम मोदी क्या खाएंगे? सुबह राजभवन से निकलने से पहले क्या नाश्ता करेंगे? लोगों के मन में इस बात को लेकर कौतूहल है. लोग जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी के लिए रात के मेन्यू में क्या होगा, सुबह के मेन्यू में क्या होगा? बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने के लिए 15 नवंबर को खूंटी जाएंगे. इससे एक दिन पहले वह 14 नवंबर को ही विशेष विमान से रांची पहुंच जाएंगे. कहा जा रहा है कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए पीएम मोदी राजभवन पहुंचेंगे. हालांकि, उनके सरकारी कार्यक्रम में रोड शो का जिक्र नहीं है. एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेडिंग की गई है. जगह-जगह पीएम का स्वागत किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 जगहों पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है.

धुसका-चटनी और लिट्टी-चोखा है लोकप्रिय व्यंजन

झारखंड में कई लजीज व्यंजन बनते हैं. धुसका-चटनी के अलावा लिट्टी चोखा, तिल बर्फी और रुगड़ा भी काफी लोकप्रिय व्यंजन हैं. ये सारी चीजें बहुत आसानी से मिल जातीं हैं. इनके अलावा मिलेट्स के व्यंजन के लिए भी झारखंड को जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मिलेट्स को काफी प्रोमोट कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी जाते हैं, तो वह मिलेट्स के बारे में बताना नहीं भूलते. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेट्स से बने व्यंजन भी परोसे जा सकते हैं. धुसका-चटनी को भी पीएम के मेन्यू में शामिल किया जा सकता है.

Also Read: झारखंड: पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की धरती पर जनजातीय समूहों को देंगे 24 हजार करोड़ की योजना की सौगात

विदेशी मेहमानों को परोसा गया था मिलेट्स से बना व्यंजन

बता दें कि इसी साल जब जी-20 की झारखंड में बैठक हुई, तो उसमें विदेशी मेहमानों को मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे गए थे. धुसका-चटनी भी मेहमानों को खिलाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ये व्यंजन परोसे जा सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. दाल पीठा, छिलका रोटी, माल पुआ, ठेकुआ, करील (बांसकरील) भी काफी लोकप्रिय है.

Also Read: बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी को देंगे सरना धर्म कोड की सौगात! दो सेंगेल कार्यकर्ताओं ने दी ये धमकी

Exit mobile version