PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी रांची से दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल व सीएम ने दी विदाई
PM Modi Jharkhand Visit LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वे विशेष विमान से पहुंचे. चौक-चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम ने राजभवन में रात्रिविश्राम किया और 15 नवंबर की सुबह रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क भ्रमण किया. फिर बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू (खूंटी) गए व श्रद्धासुमन अर्पित किया. पीएम के दौरे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए प्रभात खबर के Live सेक्शन में
मुख्य बातें
PM Modi Jharkhand Visit LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वे विशेष विमान से पहुंचे. चौक-चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम ने राजभवन में रात्रिविश्राम किया और 15 नवंबर की सुबह रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क भ्रमण किया. फिर बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू (खूंटी) गए व श्रद्धासुमन अर्पित किया. पीएम के दौरे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए प्रभात खबर के Live सेक्शन में
लाइव अपडेट
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी रांची से दिल्ली के लिए रवाना
पीएम मोदी से रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी से वापस रांची के लिए हुए रवाना
खूंटी में संबोधन के बाद प्रधानमंत्री वापस रांची के लिए रवाना हो रहे हैं. अपने संबोधन में पीएम ने विकास के संकल्प को दोहराया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं और सभी का आभार व्यक्त किया.
खूंटी में प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा, जानने के लिए Click करें
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी में विशाल जनसभा को कर रहे संबोधित
पीएम मोदी ने खूंटी में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की धरती से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म व पोर्टल की लॉन्चिंग भी की.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: बिरसा मुंडा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की पीएम किसान की 15वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की धरती से आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम जारी कर दी है. 18 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में पहुंच गई.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात
खूंटी के बिरसा कॉलेज ग्राउंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात दी. राज्यवासियों को 72 हजार करोड़ की योजनओं की सौगात मिलेगी. पीएम ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा को कर रहे संबोधित
अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और सभी को बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस व झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में भव्य कार्यक्रम, पीएम देंगे करोड़ों की सौगात, देखें LIVE
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सभा को कर रहे संबोधित
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मृति चिन्ह देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. अभी अर्जुन मुंडा सभा को संबोधित कर रहे हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी में भव्य कार्यक्रम
खूंटी कॉलेज के स्टेडियम में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेता मौजूद हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: बिरसा मुंडा के परिजनों से मुलाकात करने के बाद खूंटी कॉलेज पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उलिहातू में बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बिरसा मुंडा के परिजनों से बातचीत की. इसके बाद पीएम मोदी उलिहातू से खूंटी कॉलेज पहुंचे. वहां जनजातीय गौरव दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: धरती आबा की धरती से प्रधानमंत्री जारी करेंगे पीएम किसान की 15वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती आबा की धरती खूंटी से जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा और राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा उनमें शामिल है :
आईआईएम रांची का नया परिसर
आईआईटी आईएसएम धनबाद का नया छात्रावास
बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो
हटिया-पकरा सेक्शन
तलगरिया-बोकारो सेक्शन
जारंगडीह-पतरातू सेक्शन को डबल करना
इसके अलावा, झारखंड में 100% रेलवे विद्युतीकरण की उपलब्धि भी प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जाएगी.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें शामिल हैं :
एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा सेक्शन के 52 किमी लंबे हिस्से को चार लेन का करना
एनएच114ए के बासुकीनाथ-देवघर सेक्शन के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन का करना
केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट
आईआईआईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखना.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: बिरसा मुंडा की धरती से पीएम देंगे 24 हजार करोड़ की सौगात
बिरसा मुंडा की धरती से पीएम 24 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, धरती आबा को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी खूंटी पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के खूंटी जिले में उनके पैतृक गांव उलिहातू में उन्हें श्रद्धांजलि दी. अब नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी रांची से खूंटी के लिए रवाना, देखें उलिहातू में क्या तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से खूंटी के लिए रवाना हो गए हैं. खूंटी में पीएम बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाएंगे. वे वहां बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे. आइए देखते हैं पीएम के कार्यक्रम को लेकर खूंटी में क्या तैयारी है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी रांची से खूंटी के लिए होंगे रवाना
पीएम मोदी रांची से खूंटी के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के आगमन के लिए खूंटी तैयार है. प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए वहां भीड़ भी जुटने लगी है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: रांची एयरपोर्ट के लिए निकला पीएम का काफिला, सुरक्षा सख्त
पीएम मोदी का काफिला रांची एयरपोर्ट के लिए निकल गया है. सुरक्षा व्यवस्था सख्त है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी को देखने के लिए बिरसा चौक पर भारी भीड़
बिरसा चौक पर पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है, जिस रास्ते से उनका काफिला गुजरेगा वहां बैरिकेडिंग के पीछे से सैकड़ों की संख्या में कई लोग पीएम मोदी को देखने के लिए काफी देर से खड़े हैं
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोगों को नहीं मिल रहा पानी
सुरक्षा व्यवस्था इतने सख्त हैं कि एयरपोर्ट का कैंटिन भी बंद है. इससे कई लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. यात्री परेशान हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: कुछ देर में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
अब कुछ देर में पीएम मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इस बीच सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था है. सिक्योरिटी पूरी तरह अलर्ट है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी रांची स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय का कर रहे भ्रमण
पीएम मोदी फिलहाल रांची स्थित बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय में हैं, जहां वे पूरे म्यूजियम का भ्रमण कर रहे हैं.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी पहुंचे रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंच चुके हैं. पीएम ने वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: कुछ देर में बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में रांची स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचेंगे. वहीं, सीएम भी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. इसके अलावा पीएम ने ट्वीट कर भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और देशभर के लोगों को इस अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं.
Tweet
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क का करेंगे दौरा
आज, 15 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे. इसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचेंगे, जहां वह भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस 2023 के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: रांची व खूंटी में चाक-चौबंद है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय रांची-खूंटी दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी डॉ संजय आनंदराव लाठकर, डीआइजी अनूप बिरथरे सहित अन्य अधिकारियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू, बिरसा मुंडा चौक, सेटेलाइट चौक, हरमू चौक, राजभवन और बिरसा मुंडा पार्क तक तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने पाया कि तैयारी पूरी है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: आशीर्वाद से अभिभूत हूं, सोशल मीडिया एक्स पर बोले पीएम मोदी
रांची पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इतनी रात में भी आपने बड़ी संख्या में आशीर्वाद दिया. इससे मैं अभिभूत हूं.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: राजभवन में पीएम नरेंद्र मोदी, 15 नवंबर को जाएंगे खूंटी
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन में हैं. राजभवन पहुंचने पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनका स्वागत किया. वे आज यहीं रात्रिविश्राम करेंगे. 15 नवंबर को रांची के बाद खूंटी जाएंगे. वे बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाएंगे और भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी का काफिला पहुंचा राजभवन, आज यहीं करेंगे रात्रिविश्राम
पीएम मोदी का काफिला रांची एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचा. इस दौरान चौक-चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी आज राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: राजभवन सजधज कर, रात्रिविश्राम करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी पर रांची में पुष्पवर्षा की गयी. गर्मजोशी से लोगों ने उनका स्वागत किया. राजभवन सजधज कर तैयार है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. आज पीएम मोदी यहीं रात्रिविश्राम करेंगे.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी पर रांची में पुष्पवर्षा, गर्मजोशी से स्वागत
रांची: पीएम मोदी पर रांची में पुष्पवर्षा की गयी. लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. आरती की थाल लेकर सड़क किनारे उनके स्वागत में महिलाएं खड़ी हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: मोदीमय हुई रांची, काफिला अरगोड़ा चौक पहुंचा, टॉर्च जलाकर किया स्वागत
मोदीमय हुई रांची. काफिला अरगोड़ा चौक पहुंचा. लोगों ने टॉर्च जलाकर उनका स्वागत किया. यहां वे दो मिनट रुके. कार से उतरकर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद काफिला वहां से रवाना हो गया. जोहार मोदी से राजधानी रांची काफी देर तक गूंजती रही.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: मोदीमय हुई रांची, राजभवन के लिए निकला काफिला, चौक-चौराहों पर हो रहा स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. राजभवन के लिए काफिला रवाना हो गया है. चौक-चौराहों पर बीजेपी के कार्यकर्ता स्वागत को खड़े हैं.
Tweet
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय (14 और 15 नवंबर) दौरे पर आज मंगलवार को रांची पहुंचे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वे विशेष विमान से पहुंचे. वहां से वे राजभवन आएंगे और रात्रिविश्राम करेंगे. 15 नवंबर की सुबह वे रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे. इसके बाद वे बिरसा मुंडा के गांव पहुंचेंगे. वे पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) गांव जाएंगे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस पर वे झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात देंगे. पीएम मोदी आज राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे. इसे लेकर तैयारी कर ली गयी है. राजभवन सजधजकर तैयार है.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी 9:30 बजे पहुंचेंगे रांची, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे एयरपोर्ट
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी रात 9:30 बजे रांची पहुंचेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. इनसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य मौजूद हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी 9:30 बजे पहुंचेंगे रांची, 8:30 बजे से ही ट्रैफिक था ब्लॉक, लोग परेशान
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 9:30 बजे रांची पहुंचेंगे. पहले के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें रात नौ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचना था. इसे लेकर 8:30 बजे से ही ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया था. इससे यात्री काफी परेशान रहे. इधर, पीएम मोदी के स्वागत को लेकर सीएम हेमंत सोरेन व बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता मौजूद हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. स्वागत को लेकर एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता मौजूद हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित थे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के आगमन पर कड़ी सुरक्षा, सीएम हेमंत सोरेन एयरपोर्ट के लिए रवाना
रांची: पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए है. इधर, अरगोड़ा चौक पर रांची के सिटी एसपी, सदर डीएसपी और कमांडो मौजूद हैं. इनके अलावा बीजेपी सांसद संजय सेठ व पार्टी कार्यकर्ता स्वागत को लेकर चौक पर उपस्थित हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के आगमन पर रांची में दिवाली सा जश्न
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर रांची में दिवाली सा जश्न है. वे आज रात रांची पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत को लेकर रांचीवासियों में गजब का उत्साह है. हर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है. चौक-चौराहों पर लोग स्वागत के लिए खड़े हैं. नृत्य-गीत का आनंद ले रहे हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के स्वागत को तैयार रांची, एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए बाबूलाल मरांडी
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर रांचीवासी तैयार हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना हो गए हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को तैयार रांची, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को रांची तैयार है. वे आज रात नौ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. आपको बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर वे झारखंड आ रहे हैं.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी आज रात नौ बजे पहुंचेंगे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, स्वागत को तैयार रांची
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार की रात नौ बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इनके स्वागत को लेकर रांचीवासी तैयार हैं. बीजेपी की ओर से स्वागत को लेकर खास तैयारी की गयी है. पीएम मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राज्यवासियों में काफी उत्साह है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर हम सभी के बीच होंगे.
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों में उत्साह
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी कई योजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं झारखंड -सांसद संजय सेठ
Tweet
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: झारखंड को देंगे 24 हजार करोड़ की सौगात
इस दौरे के दौरान पीएम झारखंड को 24 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PHOTOS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे झारखंडी डिशेस का स्वाद, परोसे जा सकते हैं ये स्वादिष्ट व्यंजन
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: खूंटी से जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त
15 नवंबर को सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे. इसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचेंगे, जहां वह भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' और 'प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन' का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15वीं किस्त भी वहीं से जारी करेंगे और झारखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था सख्त, रांची से खूंटी तक 25 IPS समेत 5500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची और खूंटी के दो दिवसीय दौरे को लेकर ‘ब्लू बुक’ के अनुसार सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. एसपीजी की टीम ने रांची पहुंच कर सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाल ली है. मंगलवार रात रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एसपीजी की सुरक्षा में प्रधानमंत्री का कारकेड राजभवन के लिए रवाना होगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रांची और खूंटी में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं. रांची में एडीजी, 10 आइपीएस, 25 डीएसपी, 55 इंस्पेक्टर-दारोगा सहित करीब 3000 पुलिसकर्मियों की पीएम के रूट पर तैनाती की जायेगी. इसी तरह पीएम के खूंटी व उलिहातू दौरे पर आठ एसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी सहित 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इन सबके अलावा पूरे रास्ते में सीसीटीवी भी लगाये गये हैं. वहीं, पीएम के प्रस्तावित रूट में सड़क के दोनों किनारे वाहनों के अवैध पार्किंग पर रोक रहेगी.
VIDEO: पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे चल रही जांच
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी की सभा में शामिल होंगे सरायकेला के 4000 कार्यकर्ता
15 नवंबर को खूंटी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सरायकेला-खरसावां जिला के भाजपाई भी शामिल होंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला से करीब चार हजार भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिये खूंटी जायेंगे. इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को खूंटी ले जाने व लाने के लिये बड़े बसों की व्यवस्था की गयी है. साथ ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता निजी वाहनों से भी खूंटी के लिये रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि खरसावां, कुचाई, खूंटपानी के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह सात बजे कुचाई-दलभंगा-अड़की होते हुए खूंटी पहुंचेंगे. जबकि सरायकेला विस क्षेत्र के कार्यकर्ता कांड्रा-चौका होते हुए खूंटी जायेंगे. ईचागढ़ के कार्यकर्ता बुडू होते हुए खूंटी पहुंचेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भगवान बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री देश की जनता को कई सारे सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है. पहले तो 15 नवंबर 2000 को भगवान बिरसा की जयंती पर भाजपा सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाया. इसके पश्चात वर्ष 2021 में भगवान बिरसा की जयंती पर केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की. इस वर्ष पीएम मोदी भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव खूंटी के उलिहातू पहुंच रहे हैं. यह पूरे झारखंडियों के लिये गौरव का क्षण होगा. उन्होंने इसके लिये जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा को भी बधाई दी है.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम की सुरक्षा की जिम्मेवारी 6 आईएएस व 5 आईपीएस अफसरों पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची, उलिहातू व खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के संचालन, प्रोटोकॉल व सुरक्षा को निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुनिश्चित कराने के लिए छह आइएएस व पांच आइपीएस अफसरों को नामित किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, जेल चौक में मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजयनाथ झा व टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र कुमार पर जिम्मेवारी होगी. बिरसा कॉलेज मैदान, खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव कृपानंद झा व पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक, उलिहातू में कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो , ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर, पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा व अमोल वेणुकांत होमकर और खूंटी स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में उद्योग सचिव जीतेंद्र सिंह व पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा कार्यक्रमों का संचालन, प्रोटोकॉल व सुरक्षा के निर्धारित मापदंड सुनिश्चित करायेंगे.
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
14 नवंबर की रात 9:00 बजे - रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
15 नवंबर की सुबह 9:30 बजे - भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क एवं म्यूजियम का भ्रमण करेंगे
10:30 बजे - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे, फिर चॉपर से खूंटी रवाना होंगे
11:30 बजे - बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे
दोपहर 1:00 बजे - विशेष विमान पर सवार होकर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम के प्रोग्राम का पूरा शेड्यूल
15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क एवं म्यूजियम का भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन से निकल कर एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए यहां पहुंचेगा. प्रधानमंत्री यहां से 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां चॉपर से वे खूंटी रवाना होंगे. पहले वे भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने उनकी जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जायेंगे. उसके बाद वे 11:30 बजे खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मोदी वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर लगभग 1:00 बजे वे विशेष विमान पर सवार होकर यहां से रवाना हो जायेंगे.
PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पहली बार दो दिन के झारखंड दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज रात 9:00 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से एसपीजी की सुरक्षा में प्रधानमंत्री का कारकेड राजभवन जायेगा, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की लगभग 28 लाख आबादी के विकास के लिए लगभग 24,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.