PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए रेल कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे.
रांची एयरपोर्ट से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने उत्तर और दक्षिण भारत को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी. आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बदल गई है देश की प्राथमिकताएं – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने का कि अब देश की प्राथमिकताएं बदल गईं हैं. पूर्वी भारत के लिए रेल परियोजनाएं शुरू की जा रहीं हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोग सशक्त होंगे. उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के चलने से क्षेत्र का विकास होगा.
वंदे भारत से देवघर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में सैलानी उत्तर प्रदेश के काशी आते हैं. वाराणसी और देवघर के वंदे भारत ट्रेन से जुड़ जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने आएंगे. इससे झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जमशेदपुर पहले से औद्योगिक शहर है. वहां औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
झारखंड के 50 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. झारखंड के 50 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के झारखंड के हजारों लाभुकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. कहा कि लोगों के पास अपना पक्का मकान हो गया है, जिसमें पानी से लेकर गैस तक की सुविधा है.
आत्मसम्मान से भर देता है अपना पक्का मकान
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास जब अपना पक्का मकान हो जाता है, तो उसका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ जाता है. जब भी कोई मुश्किल घड़ी आती है, तो उसे इस बात का विश्वास रहता है कि और कुछ हो न हो, अपना घर तो है.
आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए बन रही हैं योजनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद देश की प्राथमिकताओं में बदलाव आया है. आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई. आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं बनने लगीं.
सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए ही शुरू की गई. हम झारखंड के सपनों को साकार करने के लिए काम करेंगे. हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे. पीएम ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नहीं दिया. इसलिए यहीं से योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गए.
Also Read
जमशेदपुर में वर्षों से जमे कूड़े और नालियों की हुई सफाई, स्टेशन के रीडेवलपमेंट को मिली गति
प्रधानमंत्री की झारखंड यात्रा से पहले जारी हुआ रेड अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश
PM Modi Jharkhand Visit Live : प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को किया ऑनलाइन संबोधित