25 फरवरी को रिम्स में 50 बेड के सीसीयू का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे मोदी
क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने से गंभीर मरीजाें के लिए बेड की संख्या बढ़ेगी. वहीं, सीसीयू में आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर बेड भी होंगे. हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी
रिम्स में तैयार होने वाले 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का शिलान्यास 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. सीसीयू का निर्माण केंद्र सरकार की फंड से किया जा रहा है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है. क्रिटिकल केयर का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत की किया जा रहा है. उम्मीद है कि बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र पूरा हो जायेगा.
इसके बाद इसे रिम्स को हैंडओवर कर दिया जायेगा. इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी रिम्स की होगी. यह सीसीयू पावर हाउस के पास बनाया जायेगा. क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने से गंभीर मरीजाें के लिए बेड की संख्या बढ़ेगी. वहीं, सीसीयू में आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर बेड भी होंगे. हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी. रिम्स प्रबंधन शिलान्यास की तैयारी में जुटा हुआ है.