प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को झारखंड के इन रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का करेंगे शिलान्यास

रांची रेल डिविजन में पहली बार केंद्र सरकार की ओर से कई बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जिसकी आधारशिला रखी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2024 3:48 AM
an image

रांची : रांची रेल मंडल अंतर्गत होनेवाले कई विकास कार्यों का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दिन बालसीरिंग, गोविंदपुर, बानो व ओरगा स्टेशन के अपग्रेडेशन (नवीनीकरण) कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास किया जायेगा. वहीं, हटिया-बंडामुंडा लाइन में लोधमा व महाबुआंग में बने रोड अंडर ब्रिज का उदघाटन किया जायेगा. वहां लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी.

रांची रेल डिविजन में पहली बार केंद्र सरकार की ओर से कई बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जिसकी आधारशिला रखी जायेगी. वहीं, चांदनी चौक हटिया से प्रोजेक्ट भवन जानेवाली सड़क स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा. इसके बन जाने से लोगों को रेलवे फाटक के पास घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसका निर्माण एनएचआइ करेगा. इसके अलावा अरगोड़ा स्टेशन के समीप दो व नामकुम में एक अंडरपास बनाया जायेगा.

सांसद ने भेजा था प्रस्ताव : सांसद संजय सेठ ने रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया. इसके बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी. बताया जाता है कि रेलवे ने रांची को एक साल में लगभग 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है.

Exit mobile version