24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झारखंड के लोको पायलट एएसपी तिर्की, वंदे भारत ट्रेन के हैं चालक

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे भारत ट्रेन चलाने वाले झारखंड के एएसपी तिर्की को भी आमंत्रित किया गया है. इसके बाद एएसपी तिर्की ने कहा कि यह उनके सौभाग्य की बात है.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रांची रेल डिविजन के लोको पायलट को आमंत्रित किया गया है. रांची-हावड़ा व रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट एएसपी तिर्की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को विमान से दिल्ली गये.

देश भर के 10 लोको पायलट को किया गया है आमंत्रित

ज्ञात हो कि देश भर से 10 लोको पायलट को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. एएसपी तिर्की ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई, जब यह जानकारी मिली कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इसके लिए वह डीआरएम सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं. श्री तिर्की ने बताया कि वह कुसई, घाघरा में रहते हैं.

मिल चुका है बेस्ट रेलवे वर्कर का पुरस्कार

वह रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन टाटा तक और रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन गया स्टेशन तक चलाते हैं. उन्हें राजधानी ट्रेन चलाने का भी अनुभव है. उन्हें बेस्ट रेलवे वर्कर का पुरस्कार भी मिला है. उन्होंने वर्ष 1990 में रेलवे में योगदान दिया था. स्कूली शिक्षा सीसीएल मिडिल और हाई स्कूल, बरकाकाना से की है. इंटर की पढ़ाई डोरंडा से की. वहीं, आइटीआइ गाजियाबाद से किया. उनकी पत्नी मेरी तिर्की गृहिणी हैं और पुत्री अंजली तिर्की बैंक में नौकरी करती है. वहीं, पुत्र अंकित तिर्की संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.

Also Read: झारखंड के अब पांच जिले ही अब रह गये हैं नक्सल प्रभावित, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट

जानें किन-किन लोगों को किया गया है आमंत्रित

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश भर से 10 लोको पायलट को आमंत्रित किया गया है. इनमें सेंट्रल रेलवे से सुरेखा यादव, डब्ल्यूसीआर से प्रीति साहू, एनइआर से एस श्रीवास्तव, दक्षिण रेलवे से ऐश्वर्या मेनन, एसइआर से एएसपी तिर्की, एसइसीआर से स्नेह सिंह बघेल, एससीआर से एन प्रकाश, एसडब्ल्यूआर से ललित कुमार, एनआर से सुरेंद्र पाल सिंह व एनएफआर से सत्य राज मंडल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें