Loading election data...

PM Modi का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, रांची पुलिस ने दर्ज किया मामला

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया गया है, इस मामले में ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ये वीडियो मीडिया प्रोफेशनल नामक ग्रुप से वायरल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 2:37 PM

Narendra Modi News, BJP Jharkhand News रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ मीडिया प्रोफेशनल नामक व्हाट्सएेप ग्रुप में प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया गया. इस मामले में दिलीप मेहता नामक व्यक्ति ने ओरमांझी थाने में शिकायत की है. श्री मेहता की शिकायत पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इधर, भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करना आपराधिक कृत्य है. यह मीडिया प्रोफेशनल नामक एक ग्रुप में चलाया गया है.

Also Read: जातीय जनगणना को लेकर सीएम हेमंत और गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात करेगी राजद

श्री साहू ने प्रशासन से व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और वीडियो डालनेवाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है़ कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

‘पीएम मोदी से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों पकड़ लिया जाएगा. उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. ‘ -राजीव कुमार, ओरमांझी थाना प्रभारी।

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version