रांची में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा को लेकर कर रही ये इंतजाम

PM Modi Ranchi Road Show : पीएम मोदी 10 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान पीएम रांची में रोड शो करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

By Kunal Kishore | November 7, 2024 11:11 AM
an image

PM Modi Ranchi Road Show : प्रधानमंत्री के रांची में ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक आगामी 10 नवंबर को रोड शो और गुमला व चंदनकियारी में कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी के रोड शो के मार्ग में कितने ऊंचे भवन हैं, कहां से कितने फोर्स की तैनाती की जानी है, कहां पर बैरिकेडिंग लगेगी व कहां पर रोड शो के दौरान मार्ग को ब्लॉक किया जाना है, इस दिशा में पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा संबंधित कार्यक्रम को लेकर रेंज डीआइजी के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अफसरों व जवानों की जरूरत का भी आकलन किया जा रहा है. इसी के आधार पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की जायेगी.

ऊंचे भवनों में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर से तैयारी शुरू की कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा संबंधित जिला के एसपी के स्तर से तैयार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा संबंधित रेंज डीआइजी के स्तर से की जायेगी.

Also Read: झारखंड में तेज हुआ चुनावी प्रचार, पीएम मोदी और राहुल गांधी इस दिन करेंगे जनसभा

Exit mobile version