25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Road Show: पीएम के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 17 IPS समेत 4 हजार जवान रहेंगे तैनात

PM Modi Road Show : पीएम मोदी आज 10 नवंबर को रांची में रोड शो करने वाले हैं. इसे देखते हुए झारखंड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. पीएम के पूरे रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

PM Modi Road Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को रांची में होने वाले रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पीएम की सुरक्षा में 17 आइपीएस व 4000 जवान तैनात रहेंगे. झारखंड पुलिस की ओर से एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व एसपीजी की ओर से अधिकारी सुरेश सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

एडीजी लाठकर, तीन आइजी, तीन डीआइजी पर रहेगा पूरा जिम्मा

पुलिस मुख्यालय की ओर से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में एडीजी लाठकर के अलावा तीन आइजी, तीन डीआइजी, 11 एसपी के अलावा सिपाही से लेकर डीएसपी तक चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. फोर्स की तैनाती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, एसइसी गेट, अरगोड़ा चौक, कटहलमोड़, पंडरा चौक, पिस्का मोड़ से ओटीसी ग्राउंड तक अलग-अलग आइपीएस को सुरक्षा की जवाबदेही दी गयी है.

पीएम के पूरे रूट में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो के दौरान भी आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं रोड शो के बाद हरमू रोड, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक से एचइसी गेट होते हुए हिनू चौक व एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी है. पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम के काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी.

पीएम के आने-जाने वाले रास्ते में की गयी बैरिकेडिंग

प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं बहुमंजिली इमारतों पर हथियारबंद सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहा तक सभी जांच प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है.

पीएम के कारकेड का किया गया रिहर्सल

प्रधानमंत्री के रांची आगमन और ओटीसी मैदान से लेकर न्यू मार्केट चौक तक रोड शो को लेकर शनिवार की शाम प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल किया गया. कारकेड का रिहर्सल एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचइसी गेट और अरगोड़ा चौक होते हुए कटहल मोड़ और वहां से पंडरा बाजार होते हुए ओटीसी ग्राउंड और यहां से न्यू मार्केट चौक तक किया गया. प्रधानमंत्री का कारकेड करीब 15 मिनट में ओटीसी ग्राउंड पहुंचा. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आइपीएस अधिकारी से लेकर सेक्टर अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. रिहर्सल के दौरान सीनियर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ भी किया गया.

Also Read: PM Modi RoadShow: पीएम मोदी का आज रांची में रोड शो, कैसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें