13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के रोड शो को लेकर प्रशासन की कैसी है तैयारी, न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक हो रही बैरिकेडिंग

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. रातू रोड के छोटे-छोटे गड्ढे को पूरी तरह से बना दिया गया है. वहीं, उस इस इलाके की बैरिकेडिंग कर दी जाएगी.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रातू रोड को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का रोड शो रविवार को न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक होने वाला है. इसके लिए रातू रोड को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण रातू रोड की स्थिति काफी खराब है. रातू रोड में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये थे. रोड को पूरी तरह से बना दिया गया है. इतना ही नहीं न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ से आगे तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग की जा रही है. बैरिकेडिंग ऐसी है कि सभी दुकानों का कवर कर दिया गया है. इस दौरान दुकान आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होगी.

जलजमाव होने वाले रास्ते में की जा रही पानी निकासी व्यवस्था

रांची प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को रातू रोड से मिलनेवाले सभी ब्रांच रोड में बैरिकेडिंग कर दी जायेगी और वहां सुरक्षा बल तैनात कर दिये जायेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन रोड में न आ सके. कब्रिस्तान के पास नाली को नेट युक्त कपड़ा से कवर कर दिया गया है. रातू रोड में कई जगह जलजमाव होता है. जेसीबी की मदद से नाली को ठीक कर अब उस जगह से पानी की निकासी का रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि रोड में पानी नहीं आ सके. नगर निगम की टीम भी युद्ध स्तर पर साफ-सफाई में लगी हुई है. न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ तक काफी संख्या में सफाइकर्मी को लगाकर पूरे रोड को साफ किया जा रहा है. रोड में एंटी स्मोक गन वाहन (फव्वारा जैसा पानी छींटने वाला वाहन) और स्वीटिंग मशीन (वाहन में लगा रोड साफ करने वाला मशीन) काे भी तैनात किया गया है. मैनुअल काम हो जाने के बाद एंटी स्मोक गन वाहन से भी पानी का छिड़काव किया जाता है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, झारखंड में रोटी, बेटी और माटी खतरे में

सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर शुक्रवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान पंडरा से पिस्का मोड़ होते हुए रातू रोड चौक व रातू रोड चौक से अरगोड़ा होते हुए बिरसा चौक तक चला. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे आधा दर्जन से अधिक ठेला व गुमटी को जब्त किया गया. साथ ही सड़क किनारे बांस-बल्ली लगाकर अवैध रूप से दुकान चलानेवाले एक दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया.

राजधानी में डेढ़ घंटे तक चलेगा पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो राजधानी रांची में डेढ़ घंटे तक चलेगा. वह 10 नवंबर को झारखंड दौरे के दौरान राजधानी में रोड शो करेंगे. श्री मोदी रविवार को दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट से ही बोकारो के लिए रवाना हो जायेंगे. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दिन के 12.45 बजे बोकारो हेलीपैड पर उतरेगा. वहां चंदनकियारी विधानसभा में वह दोपहर 1.45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 1.55 पर प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए रवाना हो जायेंगे.

3.05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में होगा लैंड

3.05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा. प्रधानमंत्री वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.15 में रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आयेंगे. उसके बाद वह रांची में रोड शो करेंगे. पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो 4.55 बजे शुरू होगा. रोड शो लगभग 2.5 किमी रातू रोड चौराहा तक होगा. लगभग डेढ़ घंटे रांची में रुकने के बाद 6.35 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान रांची से प्रस्थान कर जायेगा.

Also Read: IT की बड़ी कार्रवाई, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले CM के सलाहकार और JMM नेता के ठिकानों पर छापा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें