VIDEO: रांची में भूंजा बेचने वाले ने कहा- पीएम मोदी नहीं भगवान राम आ रहे हैं…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन से पहले रांची के एक व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी नहीं, भगवान राम आ रहे हैं. यह व्यक्ति राजभवन के पास भूंजा बेचता है. प्रभात खबर ने जब उससे बात की, तो उसने पीएम मोदी को भगवान राम का दर्जा दिया. उसने और क्या बातें कहीं, आप भी इस वीडियो में देखें.

By Mithilesh Jha | November 14, 2023 8:57 PM

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आए हैं. मंगलवार (14 नवंबर) की रात को वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचे. एयरपोर्ट से राजभवन तक उनका भव्य स्वागत किया गया. इस बीच प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के लिए महिमा ने राजभवन के पास भूंजा का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति से बात की, तो उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, हमारे भगवान राम आ रहे हैं. उसने कहा कि उसे नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं. उसने कहा कि वह कमल छाप पर ही वोट देता है. उसने कहा कि जिस तरह भगवान राम हैं, हम उसी तरह मोदी जी को मानते हैं. अगर मोदी जी को देख नहीं पाएंगे, तो मोबाइल में उनकी तस्वीर देखेंगे. उसने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में विकास के बहुत से काम हुए हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए काफी काम किया है. पीएम मोदी के आने के बाद हमलोगों को अपना हक मिल रहा है. इसके पहले लोग हमसे हमारा हक छीन लेते थे. ऊंची जाति के लोगों की वजह से हमें काफी परेशानी होती थी. अब वो दिक्कत नहीं रही. हम लड़कर अपना हक ले लेते हैं. उसने और क्या-क्या कहा, इस वीडियो रिपोर्ट में देखिए.

Next Article

Exit mobile version