PM Modi Road Show: पीएम मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ी भीड़, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, देखें तस्वीरें
PM Modi Road Show: राजधानी रांची में रविवार को पीएम मोदी ने मेगा रोड शो किया. रोड शो में भारी संख्या में भीड़ जुटी. लोगों ने हाथ हिलाकर पीएम मोदी स्वागत किया. प्रधानमंत्री को देखकर सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी के साथ सांसद संजय सेठ, रांची के उम्मीदवार सीपी सिंह और हटिया के भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल भी साथ थे.
PM Modi Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से तीन दिन पहले पीएम मोदी ने रांची में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह के पक्ष में प्रचार किया. पीएम मोदी के तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में भीड़ जुटी.
फूलों और कटआउट से सजे भगवा रंग के खुले वाहन में सवार होकर पीएम मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री को देखकर भीड़ मोदी मोदी के नारे लगाए. बीते छह महीने में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा रोड शो था.
कड़े सुरक्षा इंतजाम और भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच यह रोड शो ‘ओटीसी ग्राउंड’ से शुरू हुआ जो न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ. बीजेपी के नेता ने बताया कि रोड शो की शुरुआत में करीब 501 ब्राह्मणों ने जीत के संकल्प के साथ शंखनाद किया.
पीएम मोदी के साथ वाहन में केंद्रीय मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के उम्मीदवार सीपी सिंह और हटिया के भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल उनकी बगल में बैठे थे.
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए रांची के लोग सड़को पर उतर गये. रातू रोड इलाके में लोग अपने घरों की छतों पर खुशी से चिल्लाते नजर आए. सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे.
कई जगहों पर महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी पहने दिखीं और उन्होंने कमल का बैज लगाया हुआ था. कई महिलाओं ने दीप जलाए, शंख बजाये.
रांची में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू है. दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक राजधानी रांची में सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया.
बता दें, पीएम मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर थे. उन्होंने रांची में रोड शो से पहले बोकारो और गुमला में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के जेएमएम की नेतृत्व वाली सरकार जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने सरकार पर पर भ्रष्टाचार, लूट और लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए. भाषा इनपुट के साथ