PM Modi के रोड शो को लेकर रांची के इन क्षेत्रों में नो फ्लाइंग जोन, निषेधाज्ञा भी लागू

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो लेकर रांची के कई इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान निषेधाज्ञा भी जारी रहेगी.

By Sameer Oraon | November 10, 2024 11:25 AM
an image

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रांची आगमन पर ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो होना है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से कटहल मोड़ से आईटीआई बस स्टैंड से ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक एवं सहजानंद चौक के 200 मीटर की परिधि में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन (अनुमंडल दंडाधिकारी सदर,) ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों में ड्रोन, पारा ग्लाइडिंग, और हॉट एयर बैलून पूर्णतः वर्जित कर दिया है. नो फ्लाइंग जोन की अवधि सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक होगी और इस दौरान निषेधाज्ञा भी जारी रहेगी.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर रातू रोड सड़क को दुरुस्त कराया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रातू रोड में रोड शो कार्यक्रम को लेकर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है. पीएम पंडरा रोड में ओटीसी मैदान से रातू रोड न्यू मार्केट तक रोड शो करेंगे. ऐसे में ओटीसी के आगे से लेकर रातू रोड चौराहा तक की सड़क को चिकना किया जा रहा है. यहां फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. इस वजह से सर्विस लेन की स्थिति कई जगहों पर ठीक नहीं थी लेकिन, निर्माण करा रही कंपनी ने इसे दुरुस्त करा दिया है. कंपनी की ओर से अभी सड़क पर कहीं-कहीं एक लेयर मेटेरियल डाल कर उसे चिकना भी किया है. शनिवार को एनएचएआइ के साथ ही पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इस सड़क का निरीक्षण किया. इंजीनियरों ने जहां भी सड़क में थोड़ी खामियां पायी, उसे दुरुस्त कराने को कहा.

Also Read: Amit Shah RoadShow: ‘झारखंड में आनेवाली है बीजेपी’ जमशेदपुर रोड शो में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह

सुपर सकर मशीन से हुई नालों की सफाई, एसपीजी रही मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए नगर निगम द्वारा सुपर शकर मशीन से नालों की सफाई करायी गयी. इसके अलावा सड़कों के किनारे खुले नालों पर स्लैब लगाया गया. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी टीम की मौजूदगी में कल्वर्ट की सफाई की गयी. इस दौरान कल्वर्ट की भी जांच की गयी. शाम में पूरी सड़क पर कोल्ड फॉगिंग करायी गयी. जल-जमाव वाले स्थलों में पानी को सुखाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

Also Read: PM Modi Road Show: पीएम के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 17 IPS समेत 4 हजार जवान रहेंगे तैनात

Exit mobile version