झारखंड: प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला पर दर्ज हुआ केस, भेजी गयी जेल

इंस्पेक्टर ने शिकायत में बताया है कि उनकी प्रतिनियुक्ति रेडियम रोड में सेक्टर प्रभारी के रूप में की गयी थी. पीएम 15 नवंबर को बिरसा मुंडा संग्रहालय जाने के लिए राजभवन से निकले थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 8:28 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे आनेवाली महिला संगीता झा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पीएम की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न करने सहित अन्य आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गुरुवार को जेल भेज दिया. घटना के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एसीबी में पदस्थापित इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.

इंस्पेक्टर ने शिकायत में बताया है कि उनकी प्रतिनियुक्ति रेडियम रोड में सेक्टर प्रभारी के रूप में की गयी थी. पीएम 15 नवंबर को बिरसा मुंडा संग्रहालय जाने के लिए राजभवन से निकले थे. सुबह 9:15 बजे जैसे ही पीएम का कारकेड रेडियम रोड स्थित त्रिकुटि अपार्टमेंट के समीप पहुंचा, सड़क के किनारे खड़ी एक महिला अचानक पीएम की गाड़ी के आगे दौड़ गयी. इस कारण कुछ देर के लिए पीएम का कारकेड रुक गया. घटना के तत्काल बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को कारकेड के सामने से हटाया और हिरासत में ले लिया. बाद में पूछताछ के लिए महिला को कोतवाली थाना ले जाया गया.

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

पीएम से करना चाहती थी पति की शिकायत :

आरोपी महिला संगीता झा देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. उसके पति का नाम मिथिलेश झा है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति की शिकायत लेकर पीएम से मिलना चाहती थी‍. इसीलिए वह उनके कारकेड के सामने आ गयी थी.

Next Article

Exit mobile version