Loading election data...

PM Modi ने आदिवासी समुदाय के साथ किया सीधा संवाद, बोले- खत्म नहीं होगा आरक्षण, दुष्प्रचार से सचेत रहें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार सभी जनजातीय समुदाय की समस्याओं को हल करने का काम करेगी. मेरा प्रयास है कि हर जनजातीय समुदाय के चेहरे पर मुस्कान हो.

By Sameer Oraon | October 3, 2024 8:56 AM
an image

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को हजारीबाग दौरे के क्रम में राज्य के 30 जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद किया. उन्होंने अलग-अलग जनजातीय समुदाय की समस्याएं सुनी. कहा कि मेरे रहते किसी भी कीमत में एसटी, एससी व ओबीसी का आरक्षण समाप्त नहीं होगा. विपक्षी दल इसको लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. इससे सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय समुदायों के विकास को लेकर कटिबद्ध है.

सरकार 75,800 से अधिक जनजातीय समूहों के घरों का करेगी विद्युतीकरण

केंद्र सरकार ने जन-मन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की है. सरकार ने तीन गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन और 500 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करेगी.

पीएम मोदी बोले- जनजातीय समुदाय की समस्याओं का हल करने का काम करेगी केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि केंद्र सरकार सभी जनजातीय समुदाय की समस्याओं को हल करने का काम करेगी. मेरा प्रयास है कि हर जनजातीय समुदाय के चेहरे पर मुस्कान हो. बैठक में संताल, मुंडा, उरांव, हो, कोरबा, असूर, नगेसिया, बड़ाईक, लोहार, पहाड़िया, माल पहाड़िया समेत कई कई समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव मौजूद थे.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से 80 हजार करोड़ से अधिक का दिया तोहफा

Exit mobile version