खूंटी से देश भर की जनजातियों को मिलेगी सौगात, PMO की गाइड लाइन पर बना मंच
सिदो कान्हु, तिलका मांझी नीलांबर पीतांबर जतरा टाना भगत बुधु भगत की धरती पर जोहार और अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में झारखंड बसता है.
रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,
राष्ट्रीय मंत्री व निवर्तमान महापौर आशा लकड़ा, सांसद सुदर्शन भगत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, संजय सेठ, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, आजसू नेता सुदेश कुमार महतो, समरी लाल शामिल थे. श्री मरांडी ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण शहीदों की भूमि भगवान बिरसा मुंडा,
सिदो कान्हु, तिलका मांझी नीलांबर पीतांबर जतरा टाना भगत बुधु भगत की धरती पर जोहार और अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में झारखंड बसता है. बिरसा जयंती, राज्य स्थापना दिवस और जनजाति गौरव दिवस की खुशियों में शामिल होकर प्रधानमंत्री ने झारखंड का गौरव बढ़ाया. वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आ रहे हैं. झारखंड की जनता प्रधानमंत्री के इस स्नेह और प्रेम को कभी नहीं भूलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजाति समाज के सम्मान व उनकी समृद्धि के लिए संकल्पित हैं. हजारों करोड़ की योजनाओं से जनजाति समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.
Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता ने पीएम मोदी को कहा- जोहार
प्रधानमंत्री का राजभवन में हुआ स्वागत
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी, एडीसी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. औपचारिक अभिवादन स्वीकार करने के बाद लगभग सवा 11 बजे प्रधानमंत्री राजभवन में स्थित पीएम सुइट चले गये. वहां हल्का भोजन करने के बाद आराम किया. प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पीएम रोड शो टाइम लाइन
9.30 बजे : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में आगमन
9.47 बजे : एयरपोर्ट से प्रस्थान
9.51 बजे : हिनू चौक पहुंचे
9.54 बजे : बिरसा चौक पहुंचे
10.02 बजे : सेटेलाइट चौक
10.07 बजे : अरगोड़ा चौक
10.12 बजे : भाजपा प्रदेश कार्यालय
10.15 बजे : हरमू चौक
10.18 बजे : सहजानंद चौक
10.25 बजे : किशोरगंज चौक
10.30 बजे : गौशाला चौक
10.34 बजे : रातू रोड चौक
10.37 बजे : एलपीएन शाहदेव चौक
10.40 बजे : राजभवन पहुंचे
पीएमओ की गाइड लाइन पर बना मंच
प्रधानमंत्री बुधवार को खूंटी के बिरसा स्टेडियम में आदिम जनजाति के लिए व कई योजनाएं लांच करेंगे. प्रधानमंत्री के मंच को विशेष तौर पर तैयार किया गया था. मंच के बैक ड्रॉप में पहले हरा रंग था. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगायी गयी थी. मंगलवार की देर शाम मंच का साज-सज्जा व रंग बदला गया. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के 12 विभाग शामिल हैं. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पीएमओ की गाइडलाइन पर तैयार होता है. मंच को नये तरीके से तैयार करने की गाइडलाइन आने के बाद तैयार किया गया. एसपीजी की देख-रेख में मंच की सज्जा बदली गयी.