रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड
पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार एवं एक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है.
रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार एवं एक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय (14 व 15 नवंबर) झारखंड दौरे पर आए थे. मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे वे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से रोड शो करते हुए वे राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इस दौरान रांची मोदीमय हो गयी थी. राजभवन में रात्रिविश्राम के बाद वे रांची के कार्यक्रम में भाग लिए. इसके बाद बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. आज बुधवार को खूंटी के कार्यक्रम के बाद वे रांची से दिल्ली वापस लौट चुके हैं.
इन तीन पुलिसकर्मियों पर लिया गया एक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतना तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी और इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. जिन तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार एवं एक आरक्षी शामिल हैं. पश्चिमी सिंहभूम के सहायक अवर निरीक्षक अबु जफर, हवलदार छोटेलाल टुडू (IRB – 10) एवं आरक्षी रंजन कुमार (IRB – 10) के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?
पीएम मोदी की कार के आगे आ गयी थी एक महिला
रांची में एक महिला बुधवार को उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे अचानक आ गयी, जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला उस सड़क से गुजर रहा था. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला से सड़क से हटाया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला आगे निकला. इधर, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी रांची से दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल व सीएम ने दी विदाई
कचहरी के रेडियम रोड में सुरक्षा में लापरवाही
झारखंड की राजधानी रांची में कचहरी के समीप रेडियम रोड की ये घटना है. बताया जा रहा है कि बुधवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रेड से गुजर रहा था. इसी दौरान एक महिला अचानक सड़क पर आ गयी और पीएम मोदी की कार के आगे खड़ी हो गयी. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सड़क से हटाया. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ा.
14 नवंबर की रात रांची पहुंचे थे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे थे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. रांची उस वक्त मोदीमय हो गयी थी. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वे विशेष विमान से पहुंचे थे. इस दौरान चौक-चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. कुछ जगहों पर उन्होंने कार से उतर कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान उन पर पुष्पवर्षा की गयी. रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वहां रात्रिविश्राम किया. 15 नवंबर की सुबह रांची में कार्यक्रम के बाद वे बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू (खूंटी) गए व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
Also Read: Weather Forecast: नेम-निष्ठा और आस्था के महापर्व छठ में कैसा रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाज?